General Knowledge Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
General Knowledge Quiz: आज के समय में जब भी नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
तो चलिए अब आपको, मछली जल की रानी है, तो बताइए जल का राजा कौन? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting Trending Question: मछली जल की रानी है तो बताइए जल का राजा कौन है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है-
1. हाल ही में किस देश ने ‘9वें महिला फीफा फुटबॉल विश्वकप 2023‘ का खिताब जीता है?
जवाब : स्पेन
2. हाल ही में किस राज्य सरकार जन्माष्टमी पर ‘प्रो गोविंदा प्रतियोगिता’ आयोजित करेगी?
जवाब : महाराष्ट्र
3. हाल ही में कहाँ का ट्यूलिप गार्डन ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स’ में शामिल हुआ है?
जवाब : श्रीनगर
4. हाल ही में केंद्र सरकार ने ‘PM e- Bus सेवा’ पहल के तहत कितने बसों को शुरू करने की मंजूरी दी है?
जवाब : 10 हजार
5. किस राज्य सरकार ने 100 साल पुरानी संगीत विरासत ‘मैहर बैंड’ को पुनर्जीवित करने की घोषणा की है?
जवाब : मध्य प्रदेश
6. किस राज्य का ‘गुवाहाटी एयरपोर्ट’ डिजी यात्रा पाने वाला नॉर्थ ईस्ट का पहला एयरपोर्ट बन गया है?
जवाब : असम
7. हाल ही में 46वें विश्व अंडर-20 कुश्ती चैम्पियनशिप 2023 में भारतीय पहलवानों ने कुल ’कितने जीते है?
जवाब : 14 मेडल
8. हाल ही में BPCL ने किसको को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
जवाब : राहुल द्रविड़
9. हाल ही में कौन सा देश भारत के जन औषधि केंद्र मॉडल का अनुसरण करना चाहता है?
जवाब : इंडोनेशिया
10. बताओ मछली जल की रानी है, तो बताइए जल का राजा कौन है?
जवाब : सी लायन (Sea Lion) जल के राजा का नाम है जो देखने में बेहद ही खतरनाक लगता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे में मछली जल की रानी है, तो बताइए जल का राजा कौन है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस जीव का खून सफेद रंग का होता है?
- 1500 साल से एक ही पहाड़ी पर लटका हुआ मंदिर कहां है?
- किस देश में एक साल 12 नहीं बल्कि 13 महीने का होता हैं?
Leave a Reply