General Knowledge Quiz : आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है.
ऐसा क्या है जो हमारे न चाहते हुए भी आ जाती है?
General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
आज के सवाल का जवाब निचे दिया गया है.
सवाल : हरी डंडी लाल कमान तोबा- तोबा करे इंसान? बुझाओ यह पहेली
जवाब : लाल मिर्च
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जिसे आदमी छुपा कर और औरत दिखा कर चलती है?
जवाब : पर्स
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा ऊपर जाती है, कभी नीचे नहीं आती है?
जवाब : उम्र
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो हम ब्रेकफास्ट में नहीं खा सकते?
जवाब : डिनर
सवाल : धन दौलत से बड़ी हूं मैं, सब चीजों से ऊपर हूं मैं, जो पाए पंडित बन जाए, जो ना पाए मूर्ख बन जाए?
जवाब : शिक्षा
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो फटने पर आवाज नहीं करती?
जवाब : दूध
सवाल : ऐसी क्या चीज है , अगर वह हमारे आंखों के सामने आए , तो हमारी आंखें बंद हो जाती है?
जवाब : तेज रोशनी
सवाल : अगर नाक पर चढ़ जाऊं , तो कान पकड़कर खूब पढ़ाऊ बताओ क्या?
जवाब : ऐनक
सवाल : कितने महीने ऐसे है जिसमे 28 दिन होते है?
जवाब : 12 महीने
सवाल : वह क्या है जो हमारे न चाहते हुए भी आ जाती है?
जवाब : मौत
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे ऐसा क्या है जो हमारे न चाहते हुए भी आ जाती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- लड़कियों की ऐसी कौन सी चीज है जो रात में दिखाई देती है?
- ऐसी कौन सी चीज है जो बिना सीढ़ियों के चढ़ती और उतरती है?
- रक्षाबंधन पर किस राखी की मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड है?
Leave a Reply