Interesting GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है।
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज के IAS Interview Questions – ऐसी कौन सी मछली है जो जमीन पर चलती है, हवा मे उड़ती है और पानी मे तैरती है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
आज का सवाल – ऐसी कौन सी मछली है जो जमीन पर चलती है, हवा मे उड़ती है और पानी मे तैरती है?
सवाल 1 : उड़ने वाले मेंढक का नाम क्या है?
जवाब : राका फोरस
सवाल 2 : किस देश मे लिखित संविधान नहीं है?
जवाब : इंग्लैंड
सवाल 3 : गिलहरी कौन सा रंग नहीं देख सकती है?
जवाब : लाल रंग
सवाल 4 : रविवार की छुट्टी कब से आरंभ हुई?
जवाब : सन 1843 से
सवाल 5 : भारत मे रात और दिन कब बराबर होते हैं?
जवाब : 21 मार्च और 23 सितंबर को
सवाल 6 : किस देश को सोने और हीरे का देश कहा जाता है?
जवाब : साउथ अफ्रीका को
सवाल 7 : सबसे तेज़ बढ़ने वाला पौधा कौन सा है?
जवाब : बाँस का पेड़
सवाल 8 : भारत के किस राज्य मे सबसे ज़्यादा शिक्षित लोग हैं?
जवाब : केरल में
सवाल 9 : बिजली के बल्ब मे कौन सी गैस भरी जाती है?
जवाब : नाइट्रोजन गैस
सवाल 10 : ऐसी कौन सी मछली है जो जमीन पर चलती है, हवा मे उड़ती है और पानी मे तैरती है?
जवाब : आज के IAS Interview Questions का जवाब – गरनाई मछ्ली (Garnai Fish) मछ्ली है जो ज़मीन पर चलती है, हवा मे उड़ती है तथा पानी मे तैरती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र. 10 पर ऐसी कौन सी मछली है जो जमीन पर चलती है, हवा मे उड़ती है और पानी मे तैरती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- कौन सा पुच्छल तारा 76 साल बाद ही दिखाई देता है?
- कौन सा पक्षी घर में आना शुभदायक होता है?
- ऐसा कौन सा प्राणी है जिसके शरीर के अंदर 4 दिल होते हैं?
Leave a Reply