बताओ वो कौन है जो 24 में से 22 घंटे सोता है?
Trending GK Quiz – Overview
- Name of post :- Trending GK Quiz – बताओ वो कौन है जो 24 में से 22 घंटे सोता है?
- Location :- India
General Knowledge Questions With Answers: आज के समय में भारत में सबसे अच्छी मानी जाने वाली यह परीक्षा अपने इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में रहती है। आपको बता दें कि इन बेहद खास परीक्षाओं में कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो आम आदमी की जिंदगी से जुड़े होते हैं। इसके साथ ही आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए आपका माइंड एक दम अच्छा होना भी जरूरी है, क्योंकि IAS इंटरव्यू में आपसे ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है. तो आज हम आपके लिए ऐसे सवाल और जवाब लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका जीके और भी मजबूत हो जायेगा.
सवाल 1. कौन सा पक्षी अपने बच्चों को दूध पिलाता है?
जवाब – चमगादड़ अपने बच्चों को दूध पिलाती है.
सवाल 2. किस शहर में भारत का जंतर-मंतर स्थित है?
जवाब – दिल्ली।
सवाल 3. भारत के ऐसे राज्य का नाम बताई जहां पर चाय का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है?
जवाब – असम।
सवाल 4. चावल का सबसे अधिक उत्पादन भारत के किस राज्य में किया जाता है?
जवाब – पश्चिम बंगाल।
सवाल 5. ऐसा कौन सा जानवर है जो अंडे देता है और पक्षी नहीं है ?
जवाब – पक्षी और मछलियां ही एकमात्र ऐसे जानवर नहीं हैं जो अंडे देते हैं. कीड़े, कछुए, छिपकलियां और सरीसृप भी अंडे देते हैं.
सवाल 6. ऐसा कौन है जो दूध और अंडा दोनों देता है ?
जवाब – प्लैटीपस और एकिड्ना. दोनो ही स्तनधारी जीव हैं मगर संतान पैदा करने के लिए अंडे देते हैं.
सवाल 7. भारत के श्वेत क्रांति के जनक किसे कहा जाता है?
जवाब – वर्गीज कुरियन।
सवाल 8. धूल के प्रदूषण को रोकने वाला पेड़ कौन सा है?
जवाब – धूल के प्रदूषण को रोकने वाला पेड़ पीपल का है.
सवाल 9. सबसे महंगा शहर भारत का कौन सा है नाम बताइए?
जवाब – मुंबई।
सवाल 10. सबसे ज्यादा सोने वाला जानवर कौन सा है ?
जवाब – कोआला के बारे में कहा जाता है कि वह 24 घंटे में 22 घंटे सोता ही रहता है. इसे दुनिया का सबसे अधिक सोने वाला जानवर भी कहा जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे बताओ वो कौन है जो 24 में से 22 घंटे सोता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसा कौन सा जीव है जो पूरी उम्र कभी बीमार नहीं पड़ता?
- आखिर वो कौन है, जो सुबह 4 पैरों पर, दोपहर में 2 पैरों पर और शाम को 3 पैरों पर चलता है?
- ट्विटर को टक्कर देने के लिए किस टेक्नोलॉजी कंपनी ने ‘Thread’ नामक ऐप लॉन्च की है?
Leave a Reply