IAS Interview Question: दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, औरत के आगे गोल गोल क्या लटकता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
IAS Interview: औरत के आगे गोल गोल क्या लटकता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया हैं-
Interesting Trending GK Quiz: Overview
- Name of post :- Quiz: औरत के आगे गोल गोल क्या लटकता है?
- Location :- india
सवाल: छिपकली कभी पानी पीते हुए क्यों दिखाई नहीं देती है?
जवाब: छिपकली को उसके भोजन से ही पर्याप्त पानी मिल जाता है उसे अलग से पानी की जरूरत नहीं पड़ती है.
सवाल: शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?
जवाब: केवल आंख ही वह अंग है जो कभी नहीं बढ़ती है.
सवाल: ऐसी कौन सी बीमारी है जिससे संक्रमित होना, कुछ लोग वरदान समझते हैं?
जवाब: कैंडिडेट्स ने कहा- चेचक. इसके कुछ लोग (शीतला, बड़ी माता) के नाम से भी पुकारते हैं इससे संक्रमित होना लोग वरदान समझते हैं.
सवाल: क्या भारत की जलवायु में शराब जरूरी है?
जवाब: नहीं, भारत की जलवायु ऐसी नहीं है कि शराब का सेवन करें. इसलिए हमारे समाज में शराब को बुरा माना जाता है. वहीं, यूरोपीय देशों में शराब अनिवार्य है क्योंकि वहां की जलवायु ऐसी है.
सवाल: कौन सा जीव एक हफ्ते तक अपनी सांस रोककर रख सकता है?
जवाब: बिच्छू, वह जीव है जो एक हफ्ते तक अपनी सांस को रोक सकता है.
सवाल: भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है?
जवाब: भारत का पहला रेलवे स्टेशन बोरिबंदर है, जिसे आज छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के नाम से जाना जाता है.
सवाल: एक आदमी ने एक महिला से कहा- आपके भाई का एकमात्र पुत्र मेरी पत्नी का भाई है? महिला का उस आदमी की पत्नी से क्या संबंध है?
जवाब: बुआ, वो औरत उस आदमी की पत्नी की बुआ है.
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो बोलने से खत्म होती है?
जवाब: दोस्तों इस सवाल के जवाब में लोगों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन इसका जवाब है खामोशी.
सवाल: किस शहर में राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड का मछली के आकार का मुख्यालय दिखेगा?
जवाब: हैदराबाद शहर में राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड का मछली के आकार का मुख्यालय दिखेगा.
सवाल: बताओ औरत के आगे गोल गोल क्या लटकता है?
आज के सवाल का जवाब: दरअसल, वो लॉकेट है, जो औरत के आगे गोल गोल लटकता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10. प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे औरत के आगे गोल गोल क्या लटकता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- DJ का फुल फॉर्म क्या होता है?
- वह कौन है जिसकी 4 टांगे होते हुए भी चल नहीं सकता?
- आखिर वो कौन सी सब्जी है, जिसमें हल्दी नहीं डाली जाती?
Leave a Reply