GK Trending Quiz : आज के समय में जब भी करियर की बात आती है तो एक ही बात सबसे पहले मन में आती है कि पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी कैसे पाएं ताकि लाइफ सेट हो जाए। आज हम आपके सामान्य ज्ञान को अधिक बढ़ाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न दे रहे हैं जिससे आपको नौकरी पाने में मदद मिलेगी। इससे आपको अपना जीके बढ़ाने में के साथ-साथ देश, दुनिया और इतिहास के बारे में भी जान सकेंगे.
अगर आप चाहतें है की अपना GK मजबूत करना तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
GK Trending Quiz: आखिर ऐसी कौन-सी चीज है, जो गंदी होने पर White हो जाती है?
आज के इस सवाल का जवाब नीचे दिया गया हैं-
सवाल: भारत में कौन सी फसल अधिक उगाई जाती है?
जवाब: भारत में चावल की फसल अधिक उगाई जाती है. जिसे हम धान कहते है.
सवाल: लिट्टी चोखा की उत्पत्ति भारत के किस राज्य से हुई थी?
जवाब: लिट्टी चोखा की उत्पत्ति भारत के बिहार से हुई थी.
सवाल: चावल उत्पादन के लिए कौन सी मिट्टी सबसे अच्छी है?
जवाब: जलोढ़ मिट्टी चावल उत्पादन के लिए सबसे अच्छी है.
सवाल: किस देश में राष्ट्रपति का कार्यकाल केवल 1 साल का ही होता है?
जवाब: स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति का कार्यकाल केवल 1 साल का ही होता है.
सवाल: चावल किस प्रकार की कृषि का उपज है?
जवाब: जीवन निर्वाह कृषि का उपज है.
सवाल: साल के किस महीने में सबसे ज्यादा बच्चे जन्म लेते हैं?
जवाब: अगस्त महीने में सबसे ज्यादा बच्चे जन्म लेते हैं.
सवाल: मक्का की खेती किस मौसम में की जाती है?
जवाब: खरीफ के मौसम में
सवाल: यूरोप का मरीज दुनिया के किस देश को कहा जाता है?
जवाब: तुर्की को यूरोप का मरीज कहा जाता है.
सवाल: विश्व का सबसे बड़ा ‘कृषि उत्पाद निर्यातक’ राष्ट्र कौन सा है?
जवाब: अमेरिका
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है, जो गंदी होने पर White हो जाती है?
आज के सवाल का जवाब: दरअसल, वो चीज है ब्लैक बोर्ड (Black Board), जो गंदा होने पर White हो जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10. प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे ऐसी कौन-सी चीज है, जो गंदी होने पर White हो जाती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारत को चीनी किस नाम से बुलाते है?
- कौन सा जीव एक आंख खोलकर सोता है?
- किस जीव के पास फेफड़े नहीं होते है?
Leave a Reply