हिमाचल प्रदेश का प्राचीन नाम क्या है?
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी न किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
सवाल – विषय का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी किस देश में हैं?
जवाब – अमेरिका में
सवाल – महाभारत में भीष्म का अन्य नाम क्या था?
जवाब – देवव्रत
सवाल – पृथ्वी राज रासो के रचयिता कौन था?
जवाब – चंद्रवरदाई
सवाल – बृहस्पति ग्रह में कुल कितने उपग्रह हैं?
जवाब – 79 उपग्रह
सवाल – धन की लक्ष्मीजी का वहान कौन हैं?
जवाब – उल्लू
सवाल – कबीर किसके शिष्य थे?
जवाब – स्वामी रामानंद
सवाल – खिलाफत आन्दोलन किस स्थान में हुआ था?
जवाब – लखनऊ
सवाल – भारत में कोयले का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता हैं?
जवाब – झारखण्ड
सवाल – सबसे प्राचीन वेद कौन-सा हैं?
जवाब – ऋग्वेद
सवाल – हिमाचल प्रदेश का प्राचीन नाम क्या है?
जवाब – त्रिगर्त है, यह राज्य तीन नदियों – रावी, व्यास और सतलुज की तलहटी में स्थित है. इसलिए इसका नाम त्रिगर्त पड़ा। इसे एक स्वतंत्र गणराज्य माना जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर हिमाचल प्रदेश का प्राचीन नाम क्या है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है?
- क्या महिला स्पर्म पीने से प्रेग्नेंट हो सकती है?
- भारत का स्कॉटलैंड किस शहर को कहा जाता है?
Leave a Reply