काला झंडा किसका प्रतीक माना जाता है?
GK Trending Quiz : जब करियर की बात आती है तो एक ही बात सबसे पहले मन में आती है कि पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी कैसे पाएं ताकि लाइफ सेट हो जाए। आज हम आपके सामान्य ज्ञान को अधिक बढ़ाने के लिए कुछ ट्रिकी रोचक प्रश्न दे रहे हैं जिससे आपको नौकरी पाने में मदद मिलेगी। इससे आपको अपना जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ-साथ देश, दुनिया और इतिहास के बारे में भी जान सकेंगे.
तो चलिए अब आपको, आज के सवाल – काला झंडा किसका प्रतीक माना जाता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – मेनचेस्टर ऑफ़ इंडिया तथा भारत का पहला वर्ल्ड हेरिटेज सिटी किस शहर को कहा जाता है?
जवाब – अहमदबाद
सवाल 2 – गोदावरी नदी की लंबाई कितनी है?
जवाब – 1465
सवाल 3 – नीला शहर तथा सूर्य नगरी किस शहर को कहा जाता है?
जवाब – जोधपुर
सवाल 4 – दाबोलिम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां स्थित है?
जवाब – गोवा
सवाल 5 – बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां स्थित है?
जवाब – भुवनेश्वर
सवाल 6 – तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां स्थित है?
जवाब – तमिलनाडु
सवाल 7 – ‘कॉलेज ऑफ़ डिफेंस मैनेजमेंट’ कहां पर स्थित है?
जवाब – सिकंदराबा
सवाल 8 – भारत के पहले मिसाइल बोट का क्या नाम है?
जवाब – आईएनएस विक्रांत
सवाल 9 – संयुक्त राष्ट्र अमेरिका का राष्ट्रीय चिन्ह है?
जवाब – गोल्डेन रॉड
सवाल 10 – काला झंडा किसका प्रतीक माना जाता है?
जवाब – काला झंडा विरोध का प्रतीक माना जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर काला झंडा किसका प्रतीक माना जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- राजस्थान का ‘स्कॉटलैंड’ किसे कहा जाता है?
- दुनिया का वह कौन सा देश है जहाँ से धरती ख़त्म होती है?
- किस जीव को संसार का सबसे मेहनती जीव कहा जाता है?
Leave a Reply