GK Quiz: यहां सामान्य ज्ञान के प्रश्नों और उत्तरों को सरल तरीके से दिए गए हैं, जिसमें विज्ञान, इतिहास, नागरिक शास्त्र, भूगोल आदि विभिन्न प्रकार के विषय से जुड़े सवाल शामिल हैं. यह बौद्धिक क्षमताओं को विकसित करने में आपकी मदद करेगा.
बब्बर शेर और शेर में क्या फर्क होता है? 75% लोग नहीं जानतें
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के ट्रिकी सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
सवाल : यदि राष्ट्रपति का पद खाली है, तो उसे कितनी अवधि के अन्दर भरना आवश्यक है?
जवाब : 6 महीने
सवाल : भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद जम्मू तथा कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देता है?
जवाब : 370
सवाल : भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे?
जवाब : डॉ. एस. राधाकृष्णन
सवाल : हमने विश्व के किस राष्ट्र के संविधान से अपने मूल अधिकारों की संकल्पना ग्रहण की है?
जवाब : यू. एस. ए.
सवाल : राज्य सभा के सदस्य का कार्यकाल होता है?
जवाब : 6 वर्ष
सवाल : ‘फोर्थ एस्टेट’ पद किसे संदर्भित करता है?
जवाब : प्रेस
सवाल : राज्य सभा को स्थायी सदन कहा जाता है,
जवाब : क्योंकि – इसे कभी भंग नहीं किया जा सकता
सवाल : संविधान में संशोधन नहीं किए जा सकते हैं?
जवाब : जनमत संग्रह से
सवाल : भारत में कब पहली वार राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया था ?
जवाब : 1962
सवाल : बब्बर शेर और शेर में क्या फर्क होता है?
जवाब : दरअसल, शेर और बब्बर शेर का मतलब एक ही ‘सिंह’ होता है। ये दोनों ही शब्द फारसी भाषा के शब्द है, जिसका मतलब एक ही होता है। लेकिन हमारे यहां बब्बर शेर का मलतब बालों वाला सिंह होता है। जबकि शेर का मतलब हम धारियों वाले शेर से लेते हैं, जिसे बाघ कहा जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे बब्बर शेर और शेर में क्या फर्क होता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- बिना हड्डी का जानवर कौन सा है?
- किस जानवर का दिल दिमाग में होता है?
- किस जानवर को देखकर शेर की पतलून गीली हो जाती है?
Leave a Reply