General Knowledge Trending Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
तो चलिए अब आपको, आज का Interesting सवाल – SONAR का पूरा नाम क्या है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा),
Trending Quiz: बताइए SONAR का पूरा नाम क्या है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: बताइए SONAR का पूरा नाम क्या है?
- Location :- India
सवाल 1 – दुनिया का सबसे ठंडा फल कौन सा है?
जवाब – दुनिया का सबसे ठंडा फल बेलपत्र है.
सवाल 2 – बकरी का दूध कौन पीता है?
जवाब – बकरी का दूध दुनिया में सबसे अधिक उपभोग की जाने वाली डेयरी किस्मों में से एक है। दरअसल, दुनिया की लगभग तीन-चौथाई आबादी बकरी के दूध का सेवन करती है.
सवाल 3 – किस देश में सबसे ज्यादा शराब पी जाती है?
जवाब – ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शराब पी जाती है.
सवाल 4 – दुनिया में सबसे अधिक चॉकलेट कहां खाई जाती है?
जवाब – स्विट्जरलैंड में दुनिया में सबसे अधिक चॉकलेट खाई जाती है। यहां हर व्यक्ति एक साल में 10 किलो के औसत से चॉकलेट खाता है।
सवाल 5 – सात टापुओं का नगर किसे कहा जाता है?
जवाब – मुंबई को सात टापुओं का नगर कहा जाता है.
सवाल 6 – बिल्ली के हर कान में कितने मसल्स होते है?
जवाब – 32 मसल्स होते हैं.
सवाल 7 – भारत में कुल कितने रेलवे स्टेशन हैं?
जवाब – रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में लगभग 8500 रेलवे स्टेशन हैं.
सवाल 8 – भारत के कितने राज्यों के नाम में प्रदेश शब्द आता है?
जवाब – भारत के राज्यों में से 5 राज्य ऐसे हैं जिनके नाम के आखिर में प्रदेश लगा हुआ है. उन पांच राज्यों के नाम जान लीजिए – उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश.
सवाल 9 – गधी का दूध बाजार में कितना प्रति लीटर है?
जवाब – गधी का दूध बाजार में 2000 से लेकर 7000 रुपए प्रति लीटर तक में बिकता है.
सवाल 10 – SONAR का पूरा नाम क्या है?
जवाब – आज के Trending सवाल का जवाब : SONAR का पूरा नाम – साउंड नेविगेशन एंड रैंगिंग (Sound Navigation and Ranging) होता है. इसका प्रयोग ध्वनि प्रसार (sound propagation) के माध्यम से पानी की सतह पर अथवा उसके आसपास वस्तुओं का पता लगाने में किया जाता है. इसके अलावा दुश्मन की पनडुब्बी का पता लगाने के लिए भी Sonar Technology का प्रयोग करते है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर SONAR का पूरा नाम क्या है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- सात टापुओं का नगर किसे कहा जाता है?
- बकरी का दूध कौन पीता है?
- गर्भवती स्त्री के लिए दूध क्यों आवश्यक है?
Leave a Reply