General Knowledge Quiz: आज के समय में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी न किसी तरह के GK के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
आज जो प्रश्न हम आपको बताने जा रहे है उनके उत्तर शायद ही आपको मालूम होंगे। ये सभी प्रश्न समसामयिक अथवा करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है. तो आज हम आपको 10 महत्वपूर्ण क्वेश्चन और उनके आन्सर बता रहे है, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
Trending Quiz: शरीर का वजन बढ़ाने के लिए क्या खाएं?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: शरीर का वजन बढ़ाने के लिए क्या खाएं?
- Location :- India
सवाल – ब्लू व्हेल के मुंह में कितने दांत होते हैं?
जवाब – ब्लू व्हेल के मुंह में दांत नहीं होते हैं.
सवाल – किस देश का नेशनल एनिमल कुत्ता है?
जवाब – मेक्सिको का नेशनल एनिमल कुत्ता है.
सवाल – स्पेस सूट का वजन कितना होता है?
जवाब – स्पेस सूट का वजन 21 किलो तक होता है.
सवाल – विदेशी लोगों के बाल ब्राउन कलर के क्यों होते हैं?
जवाब – विटामिन डी की कमी से बाल ब्राउन कलर के हो जाते हैं.
सवाल – पुलिस में भर्ती होने के लिए पुरुष कैंडिडेट की कम से कम कितनी लंबाई होनी चाहिए?
जवाब – पुलिस में भर्ती होने के लिए पुरुष कैंडिडेट की लंबाई कम से कम 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
यह भी पढ़े – इमली खाने से कौन-सा रोग ठीक होता है?
सवाल – लाल किला बनने में कितना वक्त लगा था?
जवाब – लाल किला बनने में करीब 10 साल का वक्त लगा था.
सवाल – कौन सा जीव पानी पीते ही मर जाता है?
जवाब – कंगारू रेट ही वो जानवर है, जो पानी पीते ही मर जाता है.
सवाल – कौन सी मछली समुद्र में तैर नहीं सकती है?
जवाब – सील फिश समुद्र में तैर नहीं सकती है.
सवाल – पैन का आविष्कार किसने किया था?
जवाब – जॉन जैकब लाउड ने 1988 में बॉल पॉइंट पेन का आविष्कार किया था.
सवाल – बताएं शरीर का वजन बढ़ाने के लिए क्या खाएं?
आज के सवाल का जवाब – शरीर का वजन बढ़ाने के लिए आलू, किसमिस, अंडा, केला और बादाम खाएं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर बताएं शरीर का वजन बढ़ाने के लिए क्या खाएं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस देश में फोटो खींचना अपराध माना जाता है?
- कौन-सी मछली समुद्र में तैर नहीं सकती है?
- वह कौन-सा फूल साल में एक रात के लिए खिलता है?
Leave a Reply