आज का सवाल : बच्चा कब नहीं हो पाता है?
General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का (Interesting GK Quiz) सवाल – बच्चा कब नहीं होता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है?
जवाब : 36.9 डिग्री सेल्सियस या 98.6 डिग्री फॉरेनहाइट
सवाल 2 – भारतीय संविधान मे किस उम्र के बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा अनिवार्य है?
जवाब : 6 से 14 वर्ष
सवाल 3 – सूर्य का प्रकाश जल के भीतर कितनी गहराई तक जा सकता है?
जवाब : अधिकतम 400 मीटर भीतर तक
सवाल 4 – पृथ्वी अपनी धुरी पर किस दिशा में घूमती है?
जवाब : पश्चिम से पूर्व
सवाल 5 – दुनिया में सबसे अधिक चॉकलेट कहां खाई जाती है?
जवाब : स्विट्जरलैंड में दुनिया में सबसे अधिक चॉकलेट खाई जाती है। यहां हर व्यक्ति एक साल में 10 किलो के औसत से चॉकलेट खाता है.
सवाल 6 – दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी?
जवाब : 1911
सवाल 7 – रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई थी?
जवाब : 1 अप्रैल 1935
सवाल 8 – भारत में पहला फोन कब लॉन्च किया गया था?
जवाब : 1995
सवाल 9 – ऐसा कौनसा प्राकृतिक पदार्थ है जो कभी ख़राब नहीं होता है?
जवाब : शहद अकेला ऐसा प्राकृतिक पदार्थ है जो कभी खराब नहीं होता है.
सवाल 10 – बच्चा कब नहीं होता है?
जवाब : आज के Interesting सवाल का जवाब – बच्चा तब नहीं होता है जब सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल गर्भधारण से बचने के लिए करते है. जो कपल्स सेक्स के दौरान कंडोम और गर्भ निरोधक के अन्य तरीकों का इस्तेमाल करते है तो इससे प्रेगनेंट न होने की संभावना बनी रहती है।
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर बच्चा कब नहीं होता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस जानवर का दूध इंसान नहीं पचा सकता है?
- भगवान गणेश की फोटो किस देश के नोट पर छपती है?
- किस जीव के पास 32 दिमाग, 300 दांत और 10 आंखें होती हैं?
Leave a Reply