आज का सवाल : ऐसा कौन सा जानवर है जो पानी पीते ही मर जाता है?
General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – ऐसा कौन सा जानवर है जो पानी पीते ही मर जाता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
1. आधे चांद से पूरा चांद कैसे होता है?
जवाब : आधे चांद से पूरा चांद नौ गुना ज्यादा चमकदार होता है.
2. दुनिया का 1 सबसे धीमा जानवर कौन सा है?
जवाब : बता दें की स्लॉथ ज़मीन पर रहने वाले सबसे धीमे जानवर हो सकते हैं, लेकिन सी एनीमोन और भी धीमे होते हैं.
3. कौन सा जानवर 1 दिन में 50 लीटर पानी पी सकता है?
जवाब : बात अगर पानी की करें, तो हाथी एक दिन में करीब 45-50 लीटर पानी पी जाता है. भोजन की मात्रा हाथी के ठिकाने, भोजन की उपलब्धता आदि पर भी निर्भर करती है.
4. बिल्ली के हर कान में कितने मसल्स होते है?
जवाब : 32 मसल्स होते हैं.
5. सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की हैं?
जवाब : हिरण
6. वह कौन सी झील है जिसका पानी 12 वर्ष मीठा और 12 वर्ष खारा रहता है?
जवाब : आरूत्सी नामक झील (तिब्बत)
7. सूर्य का प्रकाश जल के भीतर कितनी गहराई तक जा सकता है?
जवाब : अधिकतम 400 मीटर भीतर तक
8. बिल्लियां अपनी जिंदगी का 66 प्रतिशत हिस्सा कैसे गुजारती है?
जवाब : बिल्लियां अपनी जिंदगी का 66 प्रतिशत हिस्सा सोते हुए गुजारती हैं.
9. ऐसा कौन सा जानवर है जो बिना खाए 3 साल तक सो सकता है?
जवाब : हाँ, यह सच है कुछ भूमि घोंघे हाइबरनेशन या एस्टीवेशन में तीन साल तक सो सकते हैं.
10. ऐसा कौन सा जानवर है, जो पानी पीते ही मर जाता है?
जवाब : आज के रोचक सवाल का जवाब – कंगारू रेट ही वो जाववर है, जो पानी पीते ही मर जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर ऐसा कौन सा जानवर है जो पानी पीते ही मर जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- शुतुरमुर्ग की आंख कितनी बड़ी होती है?
- भालू के कितने दांत होते हैं?
- मानव शरीर में सबसे बड़ी मसल कौन सी होती है?
Leave a Reply