General Knowledge Trending Quiz: आज के समय में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी न किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आखिर ऐसा कौन-सा जानवर है, जिसे पसीना नहीं आता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Trending Quiz: आखिर ऐसा कौन-सा जानवर है, जिसे पसीना नहीं आता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया हैं-
Interesting Trending GK Quiz: Overview
- Name of post :- Quiz: आखिर ऐसा कौन-सा जानवर है, जिसे पसीना नहीं आता है?
- Location :- india
सवाल: ट्विटर पर प्रदर्शित होने वाली चिड़िया का क्या नाम है?
जवाब: लेरी
सवाल: दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी का क्या नाम है?
जवाब: फनेल वेब स्पाइडर
सवाल: ऐसा कौन सा देश है जहां लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है?
जवाब: आइसलैंड की लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है. नौकरी के साथ वहां की नागरिकता भी दी जाती है, ऐसा वहां का नियम है.
सवाल: किस भारतीय नोट पर गांधी जी की तस्वीर नहीं होती है?
जवाब: एक रूपये के नोट पर
सवाल: ऐसा कौन सा जीव है जिसका खून सफेद रंग का होता है?
जवाब: कॉकरोच
सवाल: भारत के किस शहर को नीले शहर के रूप में जाना जाता है?
जवाब: राजस्थान के जोधपुर शहर को
सवाल: सिम कार्ड का कोना क्यों कटा होता है?
जवाब: ताकि उल्टे और सीधे का अंतर पता चल सके.
सवाल: रेल की पटरियों के ऊपरी भाग पर जंग क्यों नहीं लगती है?
जवाब: लगातार घर्षण के कारण
सवाल: मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से शरीर में थकावट आती है?
जवाब: लैक्टिक अम्ल
सवाल: कौन से जानवर को पसीना नहीं आता है?
आज के सवाल का जवाब: सुअर ही वो जानवर है जिसे पसीना नहीं आता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10. प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे आखिर ऐसा कौन-सा जानवर है, जिसे पसीना नहीं आता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- अमेरिका का राष्ट्रीय भोजन क्या है?
- आखिर किस जीव को भूकंप आने का पहले ही अंदाजा लग जाता है?
- भारत के किस शहर को ‘लाल नगरी-Red City’ कहा जाता है?
Leave a Reply