आज का Interesting सवाल : किस जानवर का दूध सबसे महंगा है?
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का रोचक सवाल – दुनिया में किस जानवर का दूध सबसे महंगा है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – भारत में प्रथम महिला शासिका कौन थी?
जवाब : रजिया सुल्तान
सवाल 2 – सैयद वंश की नींव किसने डाली थी?
जवाब : खिज्र खान
सवाल 3 – कलिंग प्रांत की राजधानी का क्या नाम था?
जवाब : तोसली
सवाल 4 – मंगोलों ने किसके शासनकाल में भारत पर पहली बार आक्रमण किया?
जवाब : इल्तुतमिश के शासनकाल में
सवाल 5 – दास वंश की स्थापना कब हुई थी?
जवाब : 1206 ई. सन में
सवाल 6 – सल्तनत काल में प्रांत को क्या कहा जाता था?
जवाब : इक्ता
सवाल 7 – “नौरोज” त्यौहार भारत में किसने चलाया था?
जवाब : बलबन
सवाल 8 – सल्तनतकाल का अकबर किसे कहा जाता है?
जवाब : फिरोज तुगलक को
सवाल 9 – रजिया सुल्तान गद्दी पर कब बैठी थी?
जवाब : 1236 ई. सन में
सवाल 10 – सबसे महंगा दूध कौन से जानवर का है?
जवाब : आज के (Interesting GK Quiz) सवाल का जवाब – दुनिया में सबसे महंगा दूध यदि है तो वह गधी का। जी हां विदेशों में इसकी बहुत ज्यादा डिमांड है। विदेशों मे गधी के एक लीटर दूध की कीमत है 160 डॉलर यानी लगभग 13 हजार रुपये पर लीटर है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर दुनिया में किस जानवर का दूध सबसे महंगा है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- बच्चा कब नहीं होता है?
- भगवान गणेश की फोटो किस देश के नोट पर छपती है?
- किस जीव के पास 32 दिमाग, 300 दांत और 10 आंखें होती हैं?
Leave a Reply