किस शहर को कहां जाता है उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार क्या आप दें पाएंगे इसका जवाब?
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
सवाल 1 – हाल ही में G20 फिल्म महोत्सव कहाँ शुरू हुआ?
जवाब : नई दिल्ली
सवाल 2 – किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अन्नपूर्णा खाद पैकेट योजना शुरू की है?
जवाब : राजस्थान
सवाल 3 – किसे जुलाई 2023 के लिए ICC मेंस प्लेयर प्लेयर ऑफ़ दी मंथ नामित किया गया है?
जवाब : क्रिस वोक्स और एश्ले गार्डनर
सवाल 4 – कहाँ पहली लम्बी दूरी की रिवाल्वर ‘प्रबल’ लांच की जाएगी?
जवाब : भारत
सवाल 5 – भारत और कौनसा देश लदाख में शेष मुद्दों को सुलझाने पर सहमत हुए है?
जवाब : चीन
यह भी पढ़े : देश के किस जिले की सीमाएं भारत के 4 राज्यों से लगती है?
सवाल 6 – ‘पारसी नववर्ष या नवरोज कब मनाया गया?
जवाब : 16 अगस्त
सवाल 7 – किस फुटबॉलर ने PSG छोड़ अल हिलाल साइन किया है?
जवाब : नेमार
सवाल 8 – युवा 20 शिखर सम्मलेन कहाँ आयोजित किया जाएगा?
जवाब : वाराणसी
सवाल 9 – किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 5 करोड़ पौधे लगाने का अभियान शुरू किया है?
जवाब : उत्तर प्रदेश
सवाल 10 – किस शहर को कहां जाता है उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार?
जवाब : दरअसल, वो शहर गाजियाबाद है जिसे उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है।
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 पर किस शहर को कहां जाता है उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वो कौन सी सब्जी है जिसमे जहर पाया जाता है?
- वह कौन सा जानवर है जिसे शीशा देखने में लगता है डर?
- वह कौन सा जीव है जो करीब 150 साल तक जिंदा रहता है?
Leave a Reply