General Knowledge Quiz: आज के समय में भारत में सबसे अच्छी मानी जाने वाली यह परीक्षा अपने इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में रहती है। आपको बता दें कि इन बेहद खास परीक्षाओं में कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो आम आदमी की जिंदगी से जुड़े होते हैं। क्योंकि IAS इंटरव्यू में आपसे ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है.
आज जो प्रश्न हम आपको बताने जा रहे है उनके उत्तर शायद ही आपको मालूम होंगे। ये सभी प्रश्न समसामयिक अथवा करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है. आज हम आपको 10 महत्वपूर्ण क्वेश्चन और उनके आन्सर बता रहे है, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
GK Trending Quiz: भारत के किस शहर को कहा जाता है ‘चूड़ियों का शहर’ जानें
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया हैं-
Interesting Trending GK Quiz: Overview
- Name of post :- Quiz: भारत के किस शहर को कहा जाता है ‘चूड़ियों का शहर’ जानें
- Location :- india
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघलती है?
जवाब: बता दें कि वो चीज है मोमबत्ती, जो हमेशा पिघलती है, फिर चाहे कोई भी मौसम हो.
सवाल: आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसे लड़की पहनती भी है और खाती भी है?
जवाब: दरअसल, वो चीज है लौंग. एक लौंग जिसे पहना जाता है और दूसरा लौंग, जिसे खाया जाता है.
सवाल: आखिर वह क्या है, जिसमें 4 उंगलियां हैं और एक अंगूठा भी है, पर उसमें जान बिल्कुल भी नहीं है?
जवाब: दरअसल, वो चीज है दस्ताना, जिसमें 4 उंगलियां और एक अंगूठा होता है, पर उसमें जान नहीं होती है.
सवाल: भारत के किस राज्य में सबसे अधिक सड़क की लंबाई है?
जवाब: महाराष्ट्र में
सवाल: ऐसा कौन-सा जानवर है, 6 दिनों तक सांस रोक सकता है?
जवाब: बिच्छू.
सवाल – दुनिया का पहला कार एक्सीडेंट किस देश में हुआ था?
जवाब – यदि सन 1869 वाले आयरलैंड के एक्सीडेंट को रोड एक्सीडेंट नहीं कहेंगे तो वाहन भिड़ंत की घटना दुनिया में सबसे पहले सन 1891 में ओहियो शहर में हुई थी. ओहियो के इतिहास में इसे वर्ल्ड्स फर्स्ट ऑटोमोबिल एक्सिडेंट टाइटल के साथ दर्ज किया गया है.
सवाल: महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?
जवाब: बता दें कि महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के गुजरात राज्य में हुआ था.
सवाल: किस देश के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने द्वितीय विश्व युद्ध दौरान महात्मा गाँधी को गोलमेज सम्मेलन में अर्धनग्न फकीर कहा था?
जवाब: ब्रिटेन के
सवाल: आखिर वो कौन सा जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है?
जवाब: दरअसल, शेरनी ही वो जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है.
सवाल: कौन सा मरुस्थल दुनिया का सबसे बड़ा मरुस्थल है?
जवाब: सहारा मरुस्थल
सवाल: भारत के किस शहर को ‘चूड़ियों का शहर’ कहा जाता है?
आज के सवाल का जवाब: आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य के फिरोजाबाद शहर को कांच की चूड़ियों का शहर कहा जाता है। दरअसल, फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश में एक जिला है, जो कि चूड़ियों के लिए जाना जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10. प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे भारत के किस शहर को कहा जाता है ‘चूड़ियों का शहर’…? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस शहर को ‘शाही शहर’ के नाम से जाना जाता है?
- उत्तर प्रदेश का वह कौन-सा जिला ‘चादर’ के लिए मशहूर है?
- आखिर ऐसा कौन सा बैग है, जो भीगने पर ही आपके काम आता है?
Leave a Reply