General Knowledge Quiz: आज के समय में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी न किसी तरह के जीके सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
Interesting GK Questions: वह कौन-सा जीव है जो अपनी जीभ से अपने कान साफ कर सकता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया हैं-
Interesting GK Quiz: Overview
- Name of post :- Quiz: आखिर वह कौन-सा जीव है जो अपनी जीभ से अपने कान साफ कर सकता है?
- Location :- india
सवाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के लुटियंस जोन में नवनिर्मित किसका उद्घाटन किया?
जवाब: जंगाना भवन’
सवाल: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गोवा ने किस राज्य के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?
जवाब: उत्तराखंड
सवाल: जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने किस मिशन के तहत ध्यान शिविर का आयोजन किया?
जवाब: LIFE “एडॉप्ट हेल्थ लाइफस्टाइल”
सवाल: हाल ही में ‘सामर्थ्य’ मिशन की शुरुआत कहांँ से किया गया?
जवाब: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से
सवाल: झारखंड में देश का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
जवाब: भारत के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी के द्वारा
सवाल: किस राज्य के सरकार द्वारा ‘शासन अपल्या दरी पहल’ को शुरू किया गया?
जवाब: महाराष्ट्र सरकार द्वारा
सवाल: हाल ही में किस देश के द्वारा एक ‘बैलिस्टिक मिसाइल’ का सफल परीक्षण किया गया?
जवाब: ईरान
सवाल: उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन किन दो शहरों के बीच चलाई जाएगी?
जवाब: देहरादून और दिल्ली
सवाल: ‘हमार सुघ्घर लाइका अभियान’ किस राज्य में शुरू किया गया?
जवाब: छत्तीसगढ़
सवाल: वह कौन सा जीव है जो अपनी जीभ से अपने कान साफ कर सकता है?
आज के सवाल का जवाब: जिराफ ही वो जीव है जो अपनी जीभ से अपने कान को साफ कर सकता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10. प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे आखिर वह कौन -सा जीव है जो अपनी जीभ से अपने कान साफ कर सकता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस देश के प्रधानमंत्री ने अपनी बेटी के साथ शादी की है?
- दुनिया के किस देश में सबसे ज्यादा सूअर पाले जाते है?
- राजा के राज्य में नहीं, माली के बाग में नहीं, फोड़ों तो गुठली नहीं, खाओ तो स्वाद नहीं, बताओ क्या…?
Leave a Reply