Competition GK Quiz: आज के समय में भारत में सबसे अच्छी मानी जाने वाली यह परीक्षा अपने इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में रहती है। आपको बता दें कि इन बेहद खास परीक्षाओं में कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो आम आदमी की जिंदगी से जुड़े होते हैं। इसके साथ ही आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए दिमाग अच्छा होना भी बेहद जरूरी है, क्योंकि IAS इंटरव्यू में आपसे ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है.
आज जो प्रश्न हम आपको बताने जा रहे है उनके उत्तर शायद ही आपको मालूम होंगे। ये सभी प्रश्न समसामयिक अथवा करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर बना सकते है. आज हम आपको 10 महत्वपूर्ण क्वेश्चन और उनके आन्सर बता रहे है, जिन्हें आप नोट कर सकते है.
Trending Quiz: वह कौन-सा जीव जन्म लेते ही अपने माँ का शिकार कर लेता हैं?
आज के इस सवाल का जवाब नीचे दिया गया हैं-
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- Quiz: वह कौन-सा जीव जन्म लेते ही अपने माँ का शिकार कर लेता हैं?
- Location :- india
सवाल: 2014 की मिस वर्ल्ड रोलेन स्ट्रॉस किस देश की निवासी हैं?
जवाब: दक्षिण अफ्रीका
सवाल: किस नदी पर“सरदार सरोवर बाँध” बनाया गया है?
जवाब: नर्मदा नदी पर
सवाल: कौन 2015 की फेमिना मिस इंडिया विजेता हैं?
जवाब: अदिति आर्या
सवाल: कौन महाभारत के रचयिता हैं?
जवाब: वेदव्यास
सवाल: किस देश के प्रधानमंत्री ने अपनी बेटी के साथ शादी की है?…
जवाब: डोमिनिका देश के प्रधानमंत्री ने अपनी बेटी के साथ शादी की थी
सवाल: इन्दिरा गाँधी सेन्टर फॉर एटॉमिक रिसर्च कहाँ स्थित है?
जवाब: तमिलनाडु
सवाल: भारत के राष्ट्रीय झंडे की लम्बाई और चौड़ाई में अनुपात कितना होता है ?
जवाब: तिरंगे की लम्बाई और चौड़ाई में अनुपात 3:2 होता है।
सवाल: वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
जवाब: काला कोट पहनने से एडवोकेट के गर्मी सहन करने की शक्ति बढ़ती है. काला रंग द्रष्टिहीनता का प्रतीक होता है इसलिए कानून को अंधा माना जाता है.
सवाल: यूरोपियन यूनियन के सदस्यों की संख्या कितनी होती है?
जवाब: 28
सवाल: SEBI की फुल फॉर्म क्या है?
जवाब: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India)
सवाल: यूनेस्को का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
जवाब: पेरिस
सवाल: उज्जैन का प्राचीनकाल में क्या नाम था?
जवाब: उज्जैन के प्राचीन नाम अवन्तिका, उज्जयनी, कनकश्रन्गा आदि है.
सवाल: किस शहर को ‘गुलाबी शहर’ के नाम से जाना जाता है?
जवाब: जयपुर को
सवाल: कौन 2014 की मिस वर्ल्ड है?
जवाब: रोलेने स्ट्राउस
सवाल: कौन-सा जीव जन्म होते ही अपने माँ का शिकार कर लेता हैं?
आज के सवाल का जवाब: बिच्छू जन्म लेते ही अपनी मां का शिकार कर लेता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10. प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे आखिर वो कौन -सा जीव है जो जन्म लेते ही अपने माँ का शिकार कर लेता हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसी कौन सी चीज है जो लड़की का नाम भी है और गहना भी है?
- गोलगप्पे खाने से कौन सी खतरनाक बीमारी हो सकती है?
- महाराष्ट्र की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?
Leave a Reply