किस फसल को चौमासा फसल के नाम से जाना जाता है?
General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के ट्रिकी सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
तो चलिए अब आपको, किस फसल को चौमासा फसल के नाम से जाना जाता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – लाल रक्त कोशिकाएं कहां पर उत्पन्न होती है?
जवाब – अस्थि मज्जा में
सवाल 2 – क्रिकेट का बीरबलकिस पत्रिका को कहा जाता है?
जवाब – विजडन
सवाल 3 – प्रेमदासा स्टेडियम कहां पर स्थित है?
जवाब – श्रीलंका के कोलंबो में
सवाल 4 – मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण की शुरुआत किस राज्य द्वारा की गई?
जवाब – उत्तर प्रदेश
सवाल 5 – कौन से संविधान संशोधन के द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी का दर्जा दिया गया?
जवाब – 69 संविधान संशोधन द्वारा
सवाल 6 – नरेंद्र मोदी के द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की आधारशिला कहां पर रखी गई है?
जवाब – चित्रकूट में
सवाल 7 – विक्रम शीला महोत्सव कहां पर प्रारंभ हुआ है?
जवाब – भागलपुर बिहार
सवाल 8 – राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में कब मनाया जाता है?
जवाब – 4 मार्च को
सवाल 9 – गोल्फ का खेल मैदान को क्या कहा जाता है?
जवाब – कोर्स
सवाल 10 – कौन सी फसल को चौमासा फसल के नाम से जाना जाता है?
जवाब – जायद की फसल को चौमासा फसल के नाम से जाना जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर किस फसल को चौमासा फसल के नाम से जाना जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- महाराष्ट्र राज्य का सबसे बड़ा उत्सव कौन सा है?
- मासिक धर्म के कितने दिन बाद संबंध बनाने से गर्भ ठहर सकता है?
- एशिया कप में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मैच में किस टीम का पकड़ा भारी रहा?
Leave a Reply