देश के किस जिले की सीमाएं भारत के 4 राज्यों से लगती है?
General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के ट्रिकी सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, देश के किस जिले की सीमाएं भारत के 4 राज्यों से लगती है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Competition GK Quiz
सवाल 1. कहाँ तीन साल बाद ‘गाँधी वाक’ फिर से शुरू हुआ?
उत्तर : जोहान्सबर्ग
सवाल 2. कहाँ स्थित ‘होयसला मंदिरों को UNESCO की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है?
उत्तर : बेलूर
सवाल 3. हाल ही में पेंगुइन रैंडम हाउस का CEO नियुक्त किया गया है?
उत्तर : निहार मालवीय
सवाल 4. कहाँ स्थित ‘होयसला मंदिरों को UNESCO की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है?
उत्तर : बेलूर
सवाल 5. पेंगुइन रैंडम हाउस का CEO नियुक्त किया गया है?
उत्तर : निहार मालवीय
सवाल 6. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहाँ उड़ान भवन का उद्धघाटन किया है?
उत्तर : दिल्ली
सवाल 7. रक्षा और विज्ञान पर भारत और मलेशिया के बीच 10वी बैठक कहाँ आयोजित हुई है?
उत्तर : नई दिल्ली
सवाल 8. भारत की जी-20 अध्यक्षता पर ‘पीपुल्स जी-20 नामक ई पुस्तक का अनावरण किसने किया?
उत्तर : अपूर्व चंद्र
सवाल 9. SBI की रिपोर्ट के अनुसार भारत कब तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा?
उत्तर : 2027
सवाल 10. भारत के किस जिले की सीमाएं 4 राज्यों से लगती है?
उत्तर : सोनभद्र भारत का एकमात्र जिला है जो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ झारखंड और बिहार के चार राज्यों को जोड़ता है
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 पर देश के किस जिले की सीमाएं भारत के 4 राज्यों से लगती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वो कौन सी सब्जी है जिसमे जहर पाया जाता है?
- वह कौन सा जानवर है जिसे शीशा देखने में लगता है डर?
- वह कौन सा जीव है जो करीब 150 साल तक जिंदा रहता है?
Leave a Reply