GK Quiz : आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दतगार हो सकती है.
आज का सवाल : ऐसा कौन-सा फल डेंगू मलेरिया के लिए वरदान है?
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
जवाब : आज के सवाल का जवाब निचे दिया गया है.
सवाल : ऐसा कौन सा सवाल है जिसका जवाब हर वक्त बदलता रहता है?
जवाब : टाइम क्या हुआ है
सवाल : दो अक्षर का ऐसा कौन सा शब्द है जिसे उल्टा करो तो वजन का माप है, और सीधा करो तो सब्जी का नाम बताओ क्या?
जवाब : किलो (लोकी)
सवाल : ऐसा कौन सा साल है जिसे उल्टा लिखो या सीधा उसमें कोई फर्क नहीं पड़ता है?
जवाब : 1961
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप एक मिनट से ज्यादा अपने शरीर के अंदर नहीं रख सकते हैं?
जवाब : सांस
सवाल : अगर प्यास लगे तो पी सकते हैं, भूख लगे तो खा सकते हैं और अगर ठंड लगे तो उसे जला भी सकते हैं, बताइए क्या है वह?
जवाब : नारियल
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम देख सकते हैं, लेकिन छू नहीं सकते?
जवाब : सपना
सवाल : वो कौन है जिसका पेट फूला हुआ है मगर वो दवाई नही खाता और दिन-रात बिस्तर पर ही लेटा हुआ रहता है..?
जवाब : तकिया
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो सोने की है लेकिन सुनार की दुकान पर नहीं मिलती?
जवाब : तकिया और चारपाई
सवाल : प्यास लगे तो पी सकते हैं, भूख लगे तो खा सकते हैं, ठंड लगे तो जला सकते हैं , बोलो जल्दी मेरा नाम?
जवाब : नारियल
आज के सवाल का जवाब (Healthcare GK Quiz) : ऐसा कौन-सा फल डेंगू मलेरिया के लिए वरदान है?
जवाब : कीवी फल इस में विटामिन-सी, विटामिन-ई और पॉलीफिनॉयल होता है. रोजाना एक कीवी सुबह-शाम खाने से प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से बढ़ना शुरू हो जाती है. इस फल से कॉलेस्ट्रॉल भी कंट्रोल रहता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे ऐसा कौन-सा फल डेंगू मलेरिया के लिए वरदान है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- लड़कियों की ऐसी कौन सी चीज है जो रात में दिखाई देती है?
- ऐसी कौन सी चीज है जो बिना सीढ़ियों के चढ़ती और उतरती है?
- रक्षाबंधन पर किस राखी की मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड है?
Leave a Reply