बताइए एशिया का ज्योतिपुंज किसे कहा जाता है?
GK Trending Quiz : जब करियर की बात आती है तो एक ही बात सबसे पहले मन में आती है कि पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी कैसे पाएं ताकि लाइफ सेट हो जाए। आज हम आपके सामान्य ज्ञान को अधिक बढ़ाने के लिए कुछ ट्रिकी रोचक प्रश्न दे रहे हैं जिससे आपको नौकरी पाने में मदद मिलेगी। इससे आपको अपना जीके बढ़ाने के साथ-साथ देश, दुनिया और इतिहास के बारे में भी जान सकेंगे.
तो चलिए अब आपको, आज के Interesting सवाल – एशिया का ज्योतिपुंज किसे कहा जाता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार है?
जवाब – जलोढ़.
सवाल 2 – कौन सा खनिज हार्ट बीट को कंट्रोल करता है?
जवाब – पोटेशियम
सवाल 3 – मलेरिया की दवा ‘कुनैन ‘ किस पौधे से प्राप्त होती है?
जवाब – सिनकोना से
सवाल 4 लाल मिट्टी उत्तर प्रदेश के किन जनपदों में मुख्य रूप से पायी जाती है?
जवाब – मिर्जापुर और सोनभद्र.
सवाल 5 – सालारजंग म्यूजियम किस शहर में स्थित है?
जवाब – हैदराबाद
सवाल 6 – सम्राट अशोक ने किस युद्ध के बाद बोद्ध धर्म अपना लिया था?
जवाब – कलिंग युद्ध
सवाल 7 – उत्तर प्रदेश में काबर तथा मार किस प्रकार की मिट्टियों के स्थानीय नाम है?
जवाब – काली मिट्टी.
सवाल 8 – गंगा के किस भाग को राष्ट्रीय जल मार्ग घोषित किया गया है?
जवाब – इलाहाबाद से हल्दिया तक.
सवाल 9 – दुनिया में सबसे बड़ा जीवित पक्षी कौन सा है?
जवाब – शुतुरमुर्ग दुनिया में सबसे बड़ा जीवित पक्षी है.
सवाल 10 – एशिया का ज्योतिपुंज किसे कहा जाता हैं?
जवाब – आज के (Interesting Trending Quiz) सवाल का जवाब : भगवान बुद्ध को एशिया का ज्योतिपुंज कहा जाता हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर एशिया का ज्योतिपुंज किसे कहा जाता हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस देश में केवल 40 मिनट की रात होती है?
- मनुष्य बिना सोए कितने दिन तक जिंदा रह सकता है?
- किस शहर को खुशबुओं का शहर कहा जाता है?
Leave a Reply