भारत का नंबर वन दूध कौन सा है?
General Knowledge Trending Quiz : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – भारत का नंबर वन दूध कौन सा है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – हाल ही में ‘नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप’ का महिला एकल ख़िताब किसने जीता है?
जवाब – अनुपमा उपाध्याय
सवाल 2 – संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार किस देश में 83.7% यूरेनियम के कण पाये गये हैं?
जवाब – ईरान
सवाल 3 – हाल ही में आयी Moody’s के रिपोर्ट के अनुसार 2023 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?
जवाब – 5.5%
सवाल 4 – किस देश के प्रधानमंत्री हाल ही में 8वें रायसीना डायलॉग में मुख्य अतिथि होंगे?
जवाब – इटली
सवाल 5 – किसे हाल ही में PIB का प्रधान महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
जवाब – राजेश मल्होत्रा
सवाल 6 – हाल ही में कौन दुसरे ‘B20 कार्यक्रम’ की मेजबानी कर रहा है?
जवाब – आइजोल
सवाल 7 – ‘बोला टिनुबु’ को हाल ही में किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है?
जवाब – नाइजीरिया
सवाल 8 – हाल ही में अंतराष्ट्रीय बाजरा वर्ष पर एक मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन कहाँ किया गया है?
जवाब – गोवा
सवाल 9- हाल ही में किस देश का डीकिन विश्वविद्यालय GIFT शहर में अपना परिसर स्थापित करेगा?
जवाब – ऑस्ट्रेलिया
सवाल 10 – भारत का नंबर वन दूध कौन सा है?
जवाब – आज के Trending सवाल का जवाब : Amul Milk भारत का नंबर वन दूध है. यह भारत में अग्रणी दूध ब्रांड, अमूल मिल्क, कई उत्पाद पेश करता है। गुजरात में ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) सोसाइटी ब्रांड है, जिसकी स्थापना त्रिभुवनदास पटेल ने की थी.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर भारत का नंबर वन दूध कौन सा है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- हॉकी का जादूगर किसे कहते हैं?
- Top 50 Interesting GK Questions
- शतरंज खेल का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है?
Leave a Reply