Competition GK Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
General Knowledge Trending Quiz: आज के समय में जब भी नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
तो चलिए अब आपको, आज के सवाल – ऐसा कौन-सा पेड़ है जिसके नीचे खड़े होने से इंसान जल जाता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Interesting GK Questions: आखिर वह कौन सा पेड़ है जिसके नीचे खड़े होने से इंसान जल जाता है?
आज के सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है-
सवाल 1 – महलों का शहर किसे कहा जाता है?
जवाब : कोलकाता को महलों का शहर कहा जाता है.
सवाल 2 – दास कैपिटल किसकी रचना है?
जवाब : कार्ल मार्क्स
सवाल 3 – महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर को कब लुटा था?
जवाब : 1025 इस्वी में
सवाल 4 – दुनिया में पहली बार कर्फ्यू लगाने वाला देश कौन सा है?
जवाब : दुनिया में पहली बार कर्फ्यू लगाने वाला देश इंग्लैंड है.
सवाल 5 – दुनिया का सबसे दुखी जानवर कौन सा है?
जवाब : दुनिया का सबसे दुखी जानवर पोलर बियर है.
सवाल 6 – पागल कुत्ते के काटने से कौन सा रोग होता है?
जवाब : पागल कुत्ते के काटने से रेबीज रोग होता है.
सवाल 7 – मीन कैम्फ (मेरा संघर्ष) किसकी जीवनी है?
जवाब : अडोल्फ़ हिटलर
सवाल 8 – भारत में जंगली गधे कहाँ पाए जाते हैं?
जवाब : कच्छ के रण (गुजरात) में
सवाल 9 – कौनसा अभयारण्य एक सींग वाले गैंडों के लिए प्रसिद्ध है?
जवाब : काजीरंगा (असम)
सवाल 10 – बताइए वह कौनसा पेड़ है जिसके नीचे खड़े हुए तो जल जायेंगे?
जवाब : इस पेड़ का नाम मैंशीनील है. वहीं इसका फल खाने से इंसान की मौत भी हो सकती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे में ऐसा कौन-सा पेड़ है जिसके नीचे खड़े होने से इंसान जल जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल कौन सा है और कहां है?
- भारत में कौन सी नदी धरती के नीचे बहती है?
- ऐसा कौन सा फल जो इंसान का मांस खाता है?
Leave a Reply