Competition GK Quiz: आज के समय में भारत में सबसे अच्छी मानी जाने वाली यह परीक्षा अपने इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में रहती है। आपको बता दें कि इन बेहद खास परीक्षाओं में कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो आम आदमी की जिंदगी से जुड़े होते हैं। क्योंकि IAS इंटरव्यू में आपसे ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है.
आज जो प्रश्न हम आपको बताने जा रहे है उनके उत्तर शायद ही आपको मालूम होंगे। ये सभी प्रश्न समसामयिक अथवा करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकते है. तो आज हम आपको 10 महत्वपूर्ण क्वेश्चन और उनके आन्सर बता रहे है, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
Trending Quiz: आखिर वो कौन सी सब्जी है, जिसमें हल्दी नहीं डाली जाती?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया हैं-
Interesting Trending GK Quiz: Overview
- Name of post :- Quiz: आखिर वो कौन सी सब्जी है, जिसमें हल्दी नहीं डाली जाती?
- Location :- india
सवाल: वो कौन सा शहर है जो मछली के आकार का है?
जवाब: राजस्थान का जालौर शहर मछली के आकार का है.
सवाल: अगर एक दीवार बनाने के लिए आठ पुरुषों को दस घंटे लगे, तो इसे बनाने के लिए चार लोगों को कितना समय लगेगा?
जवाब: बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है.
सवाल: लोटा को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
जवाब: Metal Pot.
सवाल: किस देश में सोने का ATM मौजूद है?
जवाब: दुबई में.
सवाल: एक शख्स को देख सुमित ने अनिल से कहा- वो मेरे दादा जी के पोते के पिता के पिता दामाद हैं? इनमें क्या संबंध हैं?
जवाब: फूफा.
सवाल: ऐसा कौन सा रूम है जिसमें न खिड़की है न दरवाजा?
जवाब: मशरूम.
सवाल: हम किन-किन सब्जियों का सबसे ज्यादा उत्पादन करते हैं?
जवाब: आलू और टमाटर का हम सबसे ज्यादा उत्पादन करते हैं.
सवाल: पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: कूटशब्द.
सवाल: पृथ्वी के चारों ओर कौन सा गैसीय आवरण है?
जवाब: वायुमंडल.
सवाल: आखिर वो कौन सी सब्जी है, जिसमें हल्दी नहीं डाली जाती?
आज के सवाल का जवाब: बता दें कि साग जैसे पालक, मेथी, सरसों और प्याज के पत्ती की सब्जी में हल्दी नहीं डाली जाती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10. प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे आखिर वो कौन सी सब्जी है, जिसमें हल्दी नहीं डाली जाती? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- DJ का फुल फॉर्म क्या होता है?
- आखिर भारत के प्रधानमंत्री मोदी किस जाति के हैं?
- वह कौन है जिसकी 4 टांगे होते हुए भी चल नहीं सकता?
Leave a Reply