GK Trending Quiz : जब करियर की बात आती है तो एक ही बात सबसे पहले मन में आती है कि पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी कैसे पाएं ताकि लाइफ सेट हो जाए। आज हम आपके सामान्य ज्ञान को अधिक बढ़ाने के लिए कुछ ट्रिकी रोचक प्रश्न दे रहे हैं जिससे आपको नौकरी पाने में मदद मिलेगी। इससे आपको अपना जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ-साथ देश, दुनिया और इतिहास के बारे में भी जान सकेंगे.
तो चलिए अब आपको, आज का Interesting सवाल – दुनिया का सबसे ठंडा फल कौन सा है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा),
Trending Quiz: दुनिया का सबसे ठंडा फल कौन-सा है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: बताओ आखिर दुनिया का सबसे ठंडा फल कौन-सा है?
- Location :- India
सवाल 1 – बताओ एसी कौन सी सब्जी है जिसमे सबसे ज्यादा आयरन पाया जाता है?
जवाब : पालक में सबसे ज्यादा आयरन पाया जाता है.
सवाल 2 – किस देश में राष्ट्रपति का कार्यकाल केवल एक वर्ष के लिए होता है?
जवाब : स्विटजरलैंड विश्व का एकमात्र ऐसा देश है जहाँ राष्ट्रपति का कार्यकाल एक वर्ष से अधिक नहीं होता है। इतना ही नहीं उन्हें दोबारा चुनाव लड़ने की भी इजाजत नहीं है.
सवाल 3 – ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे अपनी मौत के समय का पहले ही पता चल जाता है?
जवाब : ‘बिच्छु’ ही वो एकमात्र ऐसा जीव है, जिसे अपनी मौत के समय का पहले ही पता चल जाता है.
सवाल 4 – किस देश को “आइलैंड ऑफ पर्ल्स” के नाम से जाना जाता है?
जवाब : बहरीन देश को मोतियों का द्वीप कहा जाता है.
सवाल 5 – पानी में चलने वाला जहाज सबसे पहले किस देश ने बनाया था?
जवाब : पुरे विश्व में चलने वाला जहाज सबसे पहले ब्रिटेन ने बनाया था.
सवाल 6 – “अँधेरे में रखना”मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
जवाब : अँधेरे में रखना मुहावरे का अर्थ है कोई भेद छिपाना.
सवाल 7 – आखिर किस देश में रविवार की छुट्टी नहीं होती है?
जवाब : यमन देश में रविवार को छुट्टी नहीं रहती है.
सवाल 8 – कौन सा जीव अपने जीभ से नहीं बल्कि पैरों से स्वाद लेता है?
जवाब : तितली
सवाल 9 – एसी कौन सा देश जहा सबसे अधिक सोने का उपयोग किया जाता हैं?
जवाब : भारत एक ऐसा देश है जहाँ सबसे अधिक सोने का उपयोग किया जाता है.
सवाल 10 – दुनिया का सबसे ठंडा फल कौन सा है?
जवाब : आज के Trending सवाल का जवाब – दुनिया का सबसे ठंडा फल बेलपत्र है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर दुनिया का सबसे ठंडा फल कौन सा है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारत के कितने राज्यों के नाम में प्रदेश शब्द आता है?
- गधी का दूध का भाव बाजार में कितना प्रति लीटर है?
- शिक्षक के सम्मान के रूप में पेश किए जाने वाले विशेष व्यंजन का नाम क्या है?
Leave a Reply