Competition GK Quiz: भारत में सबसे अच्छी मानी जाने वाली यह परीक्षा अपने इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में रहती है। आपको बता दें कि इन बेहद खास परीक्षाओं में कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो आम आदमी की जिंदगी से जुड़े होते हैं। इसके साथ ही आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए आपका दिमाग अच्छा होना भी जरूरी है, क्योंकि IAS इंटरव्यू में आपसे ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है. आज हम आपके लिए ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK और भी मजबूत हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
Interesting GK Questions: वह कौन-सा जीव है जो लगातार 3 साल तक सोता रहता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया हैं-
Interesting Trending GK Quiz: Overview
- Name of post :- Quiz: आखिर वो कौन सा जीव है जो लगातार 3 साल तक सोता रहता है?
- Location :- india
सवाल: हरा गुलाब कौन सा देश में पाया जाता है?
जवाब: चीन
सवाल: किस जीव को हर चीज दुगुनी बड़ी दिखती है?
जवाब: हाथी को
सवाल: सफेद रंग का सेब कहा पाया जाता है?
जवाब: चीन में
सवाल: कौन सा जानवर जो कभी बीमार नहीं पड़ता है?
जवाब: शार्क
सवाल: वह कौन सा जानवर है जो सीसा देखने से डरता है?
जवाब: सूअर
सवाल: भोजन करते समय कौन सा जानवर आंसू बहता है?
जवाब: मगरमच्छ
सवाल: ऐसा कौन सा चीज़ है जी गर्म करने पर जम जाता है?
जवाब: अंडा
सवाल: सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला पेड़ कौन सा है?
जवाब: पीपल का
सवाल: किस देश के नोट पर गणेश जी की फोटो है?
जवाब: इंडोनेशिया
सवाल: वो कौन सा जीव है जो लगातार 3 साल तक सोता रहता है?
आज के सवाल का जवाब: घोंघा ही वो जीव है जो लगातार 3 साल तक सोता रहता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10. प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे वह कौन-सा जीव है जो लगातार 3 साल तक सोता रहता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसा कौन सा पक्षी है, जो मनुष्य के छूते ही मर जाता है?
- किन 5 पक्षियों को छूने से हो सकती है इंसान की मौत?
- किस जानवर के शरीर में इंसान के बराबर हड्डियां होती हैं?
Leave a Reply