General Knowledge Quiz : इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है.
विश्व का सबसे ज्यादा उड़ने वाला पक्षी कौन-सा है?
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका जीके ओर भी मजबूत हो जायेगा.
तो चलिए अब आपको, विश्व का सबसे ज्यादा उड़ने वाला पक्षी कौन-सा है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
1. राष्ट्रपति का अध्यादेश कितने समय के लिए लागु रहता है?
जवाब : 6 मास
2. मौसमी गुब्बारों में किस गैस का प्रयोग होता है?
जवाब : हीलियम
3. मानव शरीर में रुधिर बैंक का कार्य कौनसा अंग करता है?
जवाब : तिल्ली (प्लीहा) Spleen
4. विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौनसा है?
जवाब : अरब प्रायद्वीप
5. पश्चिमी घाट को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
जवाब : सहयाद्रि पर्वत श्रृंखला
6. गाय के दूध का पीला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
जवाब : कैरोटीन
7. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब : 1 दिसंबर
8. भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाईन किसने तैयार किया था?
जवाब : मैडम भीखाजी कामा
9. तम्बाकू के धुएं में कौनसा हानिकारक तत्व पाया जाता है?
जवाब : निकोटिन
10. विश्व का सबसे ज्यादा उड़ने वाला पक्षी कौन-सा है?
जवाब : विश्व का सबसे ज्यादा उड़ने वाला पक्षी आर्कटिक टर्न पक्षी है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे विश्व का सबसे ज्यादा उड़ने वाला पक्षी कौन-सा है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वह क्या है जो एक आदमी को दो आदमी बना देता है?
- उसका क्या नाम है जो दिन में पैदा होती है लेकिन रात में मर जाती है?
- वह क्या चीज है जो कभी रुकती नहीं यदि रुक जाए तो कभी चलती नहीं?
Leave a Reply