भारत का वह कौन सा सबसे विकसित जिला है?
General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के ट्रिकी सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
तो चलिए अब आपको, भारत का वह कौन सा सबसे विकसित जिला है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – अल्का तोमर किस खेल स्पर्धा से संबंध है?
जवाब – कुश्ती से आधार पर
सवाल 2 – आधुनिक ओलम्पिक खेलों का जनक किसे कहा जाता है?
जवाब – पियरे डी कुबर्तिन को
सवाल 3 – यार्ड हिट पद किस खेल से संबंधित है?
जवाब – हॉकी से
सवाल 4 – अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
जवाब – लोसाने (स्विट्जरलैंड) में
सवाल 5 – अप्स स्टेडियम (घुड़दौड हेतु) कहाँ स्थित हैं?
जवाब – इंग्लैंड में
सवाल 6 – अमेरिका कप किस खेल से संबंधित है?
जवाब – बास्केटबॉल से
सवाल 7 – Come out and Play किसका नारा था?
जवाब – राष्ट्रमंडल खेल 2010 को
सवाल 8 – अंजली भागवत किस खेल से संबंधित है?
जवाब – राइफल शूटिंग से
सवाल 9 – अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी कौन–सा देश करता है?
जवाब – मलेशिया
सवाल 10 – भारत का वह कौन सा सबसे विकसित जिला है?
जवाब – आजे के Trending सवाल का जवाब : एर्नाकुलम जिला (Ernakulam District) अपने अद्वितीय प्राकृतिक और मानव शक्ति संसाधनों के कारण भारत का सबसे विकसित जिला है। कोच्चि शहर और मोफ़ुसिल केंद्र दोनों अत्यधिक समृद्ध हैं। विभिन्न मापदंडों का डेटा नेट पर उपलब्ध है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर भारत का वह कौन सा सबसे विकसित जिला है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
Leave a Reply