General Knowledge Trending Quiz : जब बात पढ़ाई की आती है तो उसमें सामान्य ज्ञान का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की बात होती है तो उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरूर होते हैं। चाहे वह परीक्षा किसी स्कूल या कॉलेज में प्रवेश के लिए हो या किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान के प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश कौन सा है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा),
GK General Knowledge: दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश कौन-सा है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: बताओ दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश कौन-सा है?
- Location :- India
सवाल 1 – 1809 में छपी फिलॉसफी जूलोजिक के लेखक थे?
जवाब – लामार्क
सवाल 2 – स्तनधारियों में से अंडे देने वाले होते हैं?
जवाब – कांटेदार चींटी खोर
सवाल 3 – किस में रीड की हड्डी पाई जाती है?
जवाब – सर्प में
सवाल 4 – भोर कमेडी ने न्यूनतम कितनी जनसंख्या पर एक स्वास्थ्य केंद्र की सिफारिस की थी?
जवाब – 30000
सवाल 5 – किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम यह पता लगाया कि पृथ्वी कभी पानी के अंदर थी?
जवाब – क्यूवियर
सवाल 6 – वह जीव जिसमें हरित लवक पाया जाता वह है?
जवाब – यूग्लीना
सवाल 7 – शरीर के अंग जो कार्य में भाग नहीं लेते हैं एवं धीरे-धीरे लुप्त हो जाते हैं किस वैज्ञानिक का कथन है?
जवाब – लामार्क
सवाल 8 – कोसा में सभी तत्व किस रूप में पाए जाते हैं?
जवाब – यौगिकों के रूप में
सवाल 9 – भारत में बाल मृत्यु दर अधिक होने का कारण है?
जवाब – अशिक्षा, चिकित्सा का अभाव, कुपोषण आदि. के कारण
सवाल 10 – वर्तमान में दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश कौन सा है?
जवाब – आज के Latest Quiz का जवाब : अमेरिका, वर्तमान में दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर वर्तमान में दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश कौन-सा है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस फल को सीधा करने पर लड़की का नाम आता है?
- बिना धोए सब खाते हैं खाकर बहुत पछताते हैं, कहने में भी शरमाते हैं?
- चार कुआं बिन पानी, चोर 18 बैठे लिए एक रानी आया एक दरोगा लाल, कुएं में दिया सबको डाल?
Leave a Reply