General Knowledge Trending Quiz: किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
Trending Quiz: कौन-सी नदी भारत को दो हिस्सों में बांटती है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया हैं-
Trending GK Quiz: Overview
- Name of post :- Quiz: कौन-सी नदी भारत को दो हिस्सों में बांटती है?
- Location :- india
सवाल: दुनिया के कौन से देश में सबसे ज्यादा केले का उत्पादन होता है?
जवाब: भारत ऐसा देश है, जहां पर सबसे ज्यादा केला पैदा होता है। हमारे देश में केले का वार्षिक उत्पादन 27,575,000 टन
सवाल: दुनिया में कौन से देश के द्वारा सबसे अधिक सोलर एनर्जी पैदा की जाती है?
जवाब: चीन दुनिया का वह देश है, जहां पर सबसे ज्यादा पैमाने पर सोलर एनर्जी पैदा की जाती है।
सवाल: भारत में सबसे बड़ी सरकारी नौकरी कौन सी है ?
जवाब: भारत में सबसे बड़ी सरकारी नौकरी IAS की है.
सवाल: प्रदूषण और धूल को रोकने के लिए कौन सा पेड़ सबसे अच्छा माना जाता है?
जवाब: प्रदूषण और धूल को रोकने के लिए पीपल के पेड़ को सबसे अच्छा पेड़ माना जाता है।
सवाल: सर्वाधिक क्रोमोसोम किसमें मिलते हैं?
जवाब: टेरिडोफाइट्स में
सवाल: स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गर्वनर जनरल कौन बने थे?
जवाब: सी राजगोपालाचारी
सवाल: किस स्थान पर केले से बनी बीयर बिकती है?
जवाब: पूर्वी अफीका में
सवाल: ऑस्ट्रेलिया को शुरूआत में किस नाम से जाना जाता था?
जवाब: न्यूहोलैंड के नाम से
सवाल: ऐसा कौन सा देश है जहां पर लोग पेड़ पर भी निवास करते हैं?
जवाब: यह देश इंडोनेशिया में मौजूद है, जहां के लोग पिछले कई सौ सालो से पेड़ पर घर बनाकर रहते हैं। पेड़ पर रहने वाले समुदाय को कोरोवाये समुदाय कहा जाता है.
सवाल: आखिर ऐसी कौन सी नदी है, जो भारत को दो हिस्सों में बांटती है?
आज के सवाल का जवाब: दरअसल, नर्मदा नदी ही भारत को दो हिस्सों में बांटती है. ये भारत को केंद्रीय उच्च भूमी और दक्कन पठार में विभाजित करती है. यह नदी भारत के मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में बहती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10. प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे कौन-सी नदी भारत को दो हिस्सों में बांटती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया के किस देश में सबसे ज्यादा सूअर पाले जाते है?
- आखिर वह कौन सा जीव है जो अपनी जीभ से अपने कान साफ कर सकता है?
- राजा के राज्य में नहीं, माली के बाग में नहीं, फोड़ों तो गुठली नहीं, खाओ तो स्वाद नहीं, बताओ क्या…?
Leave a Reply