आज का सवाल – किस खिलाडी ने भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए क्रिकेट खेला?
GK Trending Quiz : जब करियर की बात आती है तो एक ही बात सबसे पहले मन में आती है कि पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी कैसे पाएं ताकि लाइफ सेट हो जाए। आज हम आपके सामान्य ज्ञान को अधिक बढ़ाने के लिए कुछ ट्रिकी रोचक प्रश्न दे रहे हैं जिससे आपको नौकरी पाने में मदद मिलेगी। इससे आपको अपना जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ-साथ देश, दुनिया और इतिहास के बारे में भी जान सकेंगे.
तो चलिए अब आपको, आज का Trending सवाल वह कौन सा खिलाड़ी है जिसने भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए क्रिकेट खेला? इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
1. सबसे बुद्धिमान किस जानवर को माना जाता है?
जवाब : चिन्पांजी को सबसे बुद्धिमान जानवर माना जाता है.
2. भारत के किस राज्य मे रेल नहीं चलती है?
जवाब : मेघालय में रेल नहीं चलती है.
3. कौन सी गैस फूलों का रंग उड़ा देती है?
जवाब : क्लोरीन गैस जो फूलों का रंग उड़ा देती है.
4. मतदाताओं के हाथों मे लगाए जाने वाली स्याही मे क्या पाया जाता है?
जवाब : सिल्वर नाइट्रेट
5. एक स्वस्थ मनुष्य का ह्रदय एक मिनट में कितनी बार धड़कता है?
जवाब : 72 बार
6. सबसे चमकीला गृह कौन सा है?
जवाब : शुक्र
7. भारत के किस शहर को सपनों का सफर कहा जाता है?
जवाब : मुंबई को
8. भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन सा है?
जवाब : बरगद
9. का का पुराना नाम क्या था?
जवाब : सिलोन
10. वह कौन सा खिलाड़ी है जिसने भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए क्रिकेट खेला?
जवाब : आज के Trending Quiz सवाल का जवाब – इफतिखार पटौदी (Iftikhar Pataudi) ने भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए क्रिकेट खेला।
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र. 10 पर किस खिलाडी ने भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए क्रिकेट खेला? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस झील का पानी 12 वर्ष मीठा तो 12 वर्ष खारा रहता है?
- कौन सा पक्षी घर में आना शुभदायक होता है?
- ऐसी कौन सी मछली है जो जमीन पर चलती है, हवा मे उड़ती है और पानी मे तैरती है?
Leave a Reply