General Knowledge Quiz : आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है.
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
तो चलिए अब आपको, भारत के किस बंदरगाह को ज्वारीय बंदरगाह कहा जाता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Quiz General Knowledge: भारत के किस बंदरगाह को ज्वारीय बंदरगाह कहा जाता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: भारत के किस बंदरगाह को ज्वारीय बंदरगाह कहा जाता है?
- Location :- India
सवाल 1 – माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुँचने वाली पहली महिला कौन थी?
जवाब – जूनको तबी
सवाल 2 – सबरी कार्तिक कौन हैं?
जवाब – प्रसिद्ध भारतीय कराटे चैंपियन
सवाल 3 – किसी भी इंसान का सबसे व्यस्त अंग कौन सा होता है?
जवाब – ह्रदय और दिमाग यह दोनों अंग कभी भी एक क्षण भर के लिए भी आराम नहीं करते है.
सवाल 4 – साजन प्रकाश किससे संबद्ध है?
जवाब – तैराकी
सवाल 5 – वो क्या चीज है जिसे जितना साफ़ करो उतना ही काला होता है?
जवाब – ब्लैक बोर्ड
सवाल 6 – वो क्या है जो पति का छोटा हो या बड़ा हो पर शादी के बाद लड़की को लेना ही पड़ता है?
जवाब – सरनेम – अर्थात शादी के बाद लड़की के साथ लड़के का सरनेम लगता है.
सवाल 7 – इंडियन नेशनल आर्मी की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
जवाब – रास बिहारी बोस
सवाल 8 – बताएं जब किसी के होठो से होठ मिले तब क्या हो जाता है?
जवाब – मुह बंद हो जाता है.
सवाल 9 – ऐसी कौन सी चीज लडकियों के दिमाग में आसानी से डाला जा सकता है?
जवाब – शंका यानी लडकियों में शक को बहुत ही जल्दी डाला जा सकता है.
सवाल 10 – भारत के किस बंदरगाह को ज्वारीय बंदरगाह कहा जाता है?
जवाब – भारत के कांडला बंदरगाह को ज्वारीय बंदरगाह कहा जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर भारत के किस बंदरगाह को ज्वारीय बंदरगाह कहा जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसी कौन सी चीज है जो लड़कियों की शादी के बाद बढ़ जाती है?
- एक अँधेरी रात थी वो मेरे साथ थी मैं उसके ऊपर था और वो मेरे निचे थी?
- बताओ शरीर का वो कौन सा अंग है जिसमे उंगली डालने पर पानी आता है?
Leave a Reply