केसर के सर्वाधिक उत्पादन के लिए कौन सा राज्य प्रशिद्ध है?
GK Trending Quiz : जब करियर की बात आती है तो एक ही बात सबसे पहले मन में आती है कि पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी कैसे पाएं ताकि लाइफ सेट हो जाए। आज हम आपके सामान्य ज्ञान को अधिक बढ़ाने के लिए कुछ ट्रिकी रोचक प्रश्न दे रहे हैं जिससे आपको नौकरी पाने में मदद मिलेगी। इससे आपको अपना जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ-साथ देश, दुनिया और इतिहास के बारे में भी जान सकेंगे.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – कौन सा राज्य केसर के सर्वाधिक उत्पादन के लिए प्रशिद्ध है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – राज्य की कार्यपालिका शक्ति का प्रधान होता है?
जवाब – राज्यपाल
सवाल 2 – फसल कटाई का त्योहार लोहड्डी किस राज्य में मनाया गया है?
जवाब – पंजाब
सवाल 3 – क्षितिज के निकट सूर्य एवं चंद्रमा दीर्घ वृत्ताकार प्रतीत होते हैं किसके कारण?
जवाब – अपवर्तन के कारण
सवाल 4 – परिवार कल्याण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या है?
जवाब – जनसंख्या वृद्धि नियंत्रण
सवाल 5 – जिला परिषद का सचिव होता है?
जवाब – जिला विकास पदाधिकारी
सवाल 6 – गुजरात के किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर एकता नगर रेलवे स्टेशन कर दिया गया है?
जवाब – केवड़िया रेलवे स्टेशन
सवाल 7 – उत्तर प्रदेश का एक जिला एक उत्पाद योजना का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है?
जवाब – कंगना रनौत को
सवाल 8 – पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब – मलेशिया देश का
सवाल 9 – संसदात्मक तथा अध्यक्षात्मक रूप में सरकारों के वर्गीकरण का आधार है?
जवाब – विधायिका कार्यपालिका संबंध
सवाल 10 – केसर का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
जवाब – आज के Trending सवाल का जवाब : कश्मीर में केसर का सर्वाधिक उत्पादन होता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर केसर का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश कौन सा है?
- काली मौत कौन सी बीमारी को कहा जाता है?
- बिना धोए सब खाते हैं खाकर बहुत पछताते हैं, कहने में भी शरमाते हैं?
Leave a Reply