Important GK Quiz : आज के इस दौर में दुनिया भर की नॉलेज अगर शॉर्ट में चाहिए तो इसका सबसे आसान तरीका होता है जनरल नॉलेज पढ़ना.
भारत में वह कौन सा गांव जहां घरों को नहीं होते दरवाजे न कभी होती है चोरी?
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
सवाल : भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन (ISRO) का मुख्यालय कहाँ है?
जवाब : बैंगलुरु
सवाल : हवाई जहाज के ‘ब्लैक बाक्स’ का कैसा रंग होता है?
जवाब : नारंगी
सवाल : खुरपका व मुँहपका रोग’ किनमें पाया जाता है?
जवाब : गाय और भैंस
सवाल : सूचना की उस सबसे छोटी इकाई को क्या कहते हैं जिसे कंप्यूटर समझ और प्रोसेस कर सकता है?
जवाब : बिट
सवाल : अन्टार्कटिका में प्रथम भारतीय स्थायी प्रयोगशाला को क्या नाम दिया गया?
जवाब : दक्षिण गंगोत्री
सवाल : इलिसा (ELISA) परीक्षण किस रोग की पहचान के लिए किया जाता है?
जवाब : एड्स रोग
सवाल : भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा रिएक्टर कौनसा था?
जवाब : अप्सरा
सवाल : विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र कहाँ पर स्थित है?
जवाब : त्रिवेन्द्रम
सवाल : वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
जवाब : देहरादून
सवाल : भारत में वह कौन सा गांव जहां घरों को नहीं होते दरवाजे न होती है चोरी?
जवाब : भारत के महाराष्ट्र राज्य के अहमदनगर जिले में शनि शिगणापुर गांव में किसी भी घर में आपको दरवाजा नहीं मिलेगा और यहा कभी नहीं होती चोरी.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे में भारत में वह कौन सा गांव जहां घरों को नहीं होते दरवाजे न कभी होती है चोरी? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वह दुनिया का कौन सा जानवर है जिसकी 3 आंख होती है?
- बिच्छू जन्म लेते ही आखिर अपनी माँ को क्यों खा जाता है?
- ऐसा कौनसा शब्द है जो कुंवारी लड़की नहीं बोल सकती?
Leave a Reply