GK Quiz in Hindi : यहां सामान्य ज्ञान के प्रश्नों और उत्तरों को सरल तरीके से दिए गए हैं, जिसमें विज्ञान, इतिहास, नागरिक शास्त्र, भूगोल आदि विभिन्न प्रकार के विषय से जुड़े सवाल शामिल हैं. यह बौद्धिक क्षमताओं को विकसित करने में आपकी मदद करेगा.
विटामिन की खोज किसने की थी?
General Knowledge Question Answer : जब बात पढ़ाई की आती है तो उसमें सामान्य ज्ञान का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की बात होती है तो उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरूर होते हैं। चाहे वह परीक्षा किसी स्कूल या कॉलेज में प्रवेश के लिए हो या किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान के प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
सवाल : सोडियम बाई कार्बोनेट का सूत्र क्या होता है?
जवाब : NaHCO3
सवाल : कौन सा हार्मोन लड़ो और उड़ो हार्मोन कहलाता है?
जवाब : एंड्रीनेलीन
सवाल : विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौन सा है?
जवाब : अरब का प्रायद्वीप विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप है.
सवाल : एशिया महाद्वीप से कितनी अक्षांश रेखाएं गुजरती हैं?
जवाब : एशिया महाद्वीप से तीन प्रमुख अक्षांश रेखाएं कर्क रेखा, विषुवत रेखा और आर्कटिक रेखा गुजरती हैं
सवाल : किस मुगल शासक ने भारत की वनस्पतियों और प्राणी जगत, ऋतुओं और फलों का विवरण अपनी डायरी में किया है?
जवाब : बाबर ने
सवाल : भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे?
जवाब : जी. वी. मावलंकर
सवाल : सिक्खों के प्रथम गुरु कौन थे?
जवाब : गुरुनानक देव
सवाल : बांस को किसमें वर्गीकृत किया जाता है?
जवाब : घास में
सवाल : सुपीरियर झील कहाँ पर स्थित है?
जवाब : संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा
सवाल : विटामिन की खोज किसने की थी?
जवाब : आज के सवाल का जवाब – कासिमिर फंक ने 1912 में विटामिन की खोज की थी.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे विटामिन की खोज किसने की थी? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- सबसे ज्यादा मोबाइल बनाने वाला देश कौन सा है?
- किस जानवर के दूध से दवाई बनाई जाती है?
- किस फल को खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है?
Leave a Reply