General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
तो चलिए अब आपको, आज का ट्रिकी सवाल – दुनिया में बकरी का दूध कौन पीता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा),
GK General Knowledge: दुनिया में बकरी का दूध कौन पीता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: बताओ आखिर दुनिया में बकरी का दूध कौन पीता है?
- Location :- India
सवाल 1 – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की स्थापना कब हुई थी?
जवाब – 15 अगस्त 1969
सवाल 2 – संयुक्त राष्ट्र में कुल कितने सदस्य देश हैं?
जवाब – 193
सवाल 3 – विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?
जवाब – एशिया
सवाल 4 – भारत की राजधानी कौन सी है?
जवाब – नई दिल्ली
सवाल 5 – दुनिया का सबसे लंबा नदी पुल कौन सा है?
जवाब – लंडन ब्रिज
सवाल 6 – सूर्य किस प्रकार की तापमान औसतन होता है?
जवाब – 5500 सेल्सियस
सवाल 7 – दुनिया का सबसे ऊँचा पर्वत कौन सा है?
जवाब – माउंट एवरेस्ट
सवाल 8 – भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन है?
जवाब – मोर
सवाल 9 – भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग विकास निगम की स्थापना कब हुई?
जवाब – 1988 में
सवाल 10 – बकरी का दूध कौन पीता है?
जवाब – आज के Trending सवाल का जवाब : बकरी का दूध दुनिया में सबसे अधिक उपभोग की जाने वाली डेयरी किस्मों में से एक है। दरअसल, बता दें की दुनिया की लगभग तीन-चौथाई आबादी बकरी के दूध का सेवन करती है। यह आंशिक रूप से विकासशील देशों में गायों के विपरीत बकरियों को रखने में आसानी की वजह है, जहां बकरी का दूध कैलोरी, प्रोटीन एवं वसा का एक महत्वपूर्ण स्रोत है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर दुनिया में बकरी का दूध कौन पीता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- सात टापुओं का नगर किसे कहा जाता है?
- दुनिया का सबसे ठंडा फल कौन सा है?
- भारत में कुल-मिलाकर कितने रेलवे स्टेशन हैं?
Leave a Reply