GK Quiz in Hindi : आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
भारत में नंबर 1 यूट्यूबर कौन है?
General Knowledge Questions Answers : आज के समय में सामान्य ज्ञान का ज्ञान होना बेहद जरूरी है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नही दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, भारत में नंबर 1 यूट्यूबर कौन है? इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी के मामले में दक्षिण एशियाई में कौन सा देश शीर्ष पर है?
जवाब : भूटान
2. भारत और किस देश ने 5 वी संयुक्त व्यापार उप आयोग बैठक आयोजित की है? –
जवाब : वियतनाम
3. हाल ही में किसने IIT दिल्ली कैंपस में जेनरेटिव AI पर ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ शुरू किया है?
जवाब : विप्रो
4. भारत को किस देश से एंटी टैंक स्पाइक NLOS मिसाइल मिली है?
जवाब : इजराइल
5. प्रधानमंत्री मोदी किस देश में BRICS सम्मलेन में भाग लेंगे?
जवाब : दक्षिण अफ्रीका
6. प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ पर संत रविदास मंदिर की नीव रखी है?
जवाब : मध्यप्रदेश
7. भारत की तरफ से T20 मैच में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनें?
जवाब : कुलदीप यादव
8. प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभार्थियों की संख्या में कौन शीर्ष पर है?
जवाब : बिहार
9. भारत के 77 वे स्वतंत्रता दिवस में कितने ख़ास मेहमान शामिल हुए?
जवाब : 1800
10. भारत में नंबर 1 यूट्यूबर कौन है?
जवाब : CarryMinati भारत के नंबर 1 Youtuber है। उनका असली नाम अजय नागर है जो फ़रीदाबाद के रहने वाले है। उनके यूट्यूब के ऊपर 39.8 Million Subscriber है। उन्हें अभी तक यूट्यूब से 3.3 बिलियन व्यूज प्राप्त हुए है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर भारत में नंबर 1 यूट्यूबर कौन है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
Leave a Reply