GK Tricky Questions : इस लेख में आज हम आपके लिए कुछ खास जनरल नॉलेज के सवाल लेकर आए हैं. जिसकी तैयारी कर आप आसानी से UPSC और SSC जैसे एग्जाम क्लियर कर लेंगे.
दुनिया में सबसे नंबर 1 यूट्यूबर कौन है?
General Knowledge Trending Quiz : यह दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है. इस दौर में UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों का प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड को पास करने के बाद चयन होता है. UPSC परीक्षा में सबसे ज्यादा कठिन इंटरव्यू राउंड होता है, इसमें जनरल नॉलेज के साथ ही कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर देने में कई के पछिने छूट जाते है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
सवाल : ‘प्रभात कुमार’ को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?
जवाब : दक्षिण अफ्रीका
सवाल : संगमरमर किसका परिवर्तित रूप है?
जवाब : चूना-पत्थर का
सवाल : विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है?
जवाब : जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड)
सवाल : चौरी-चौरा कांड के बाद महात्मा गाँधी ने कौनसा आन्दोलन स्थगित कर दिया था?
जवाब : असहयोग आन्दोलन
सवाल : ‘भगिनी प्रसूति सहायता योजना’ किस राज्य से जुड़ी हुई है?
जवाब : छत्तीसगढ़
सवाल : ‘मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस’ कब मनाया गया?
जवाब : 30 जुलाई
सवाल : ‘विश्व कॉफ़ी सम्मलेन’ की मेजबानी कौन करेगा?
जवाब : बेंगलुरु
सवाल : मुख्यमंत्री कमांड सेंटर’ कहाँ लांच किया गया है?
जवाब : उत्तरप्रदेश
सवाल : ‘राष्ट्रीय युवा भू-वैज्ञानिक पुरस्कार 2022’ से सम्मानित हुए?
जवाब : अमिय कुमार सामल
सवाल : दुनिया में नंबर 1 यूट्यूबर कौन है?
जवाब : जानकारी के लिए बता दे की मोस्ट सब्सक्राइब्ड यूट्यूबर की सूचि में Mr Beast नंबर एक पर आते है। Mr Beast एक American यूट्यूबर है. उनका असली नाम Jimmy Donaldson है। जिमी के यूट्यूब के ऊपर 172 मिलियन Subscriber है। उन्होंने अभी तक यूट्यूब के ऊपर 741 वीडियो को अपलोड कर दिया है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे दुनिया में सबसे नंबर 1 यूट्यूबर कौन है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस जीव का खून हरे रंग का होता है?
- YouTube पर सबसे ज्यादा सर्च क्या होता है 2023?
- दुनिया में सबसे ज़्यादा शांति वाला देश किसे कहा जाता है?
Leave a Reply