भगवान कृष्ण का सबसे प्रिय मित्र कौन था?
General Knowledge Quiz : जन्माष्टमी का त्योहार हर साल की तरह इस साल भी कई जगहों पर धूमधाम से मनाया जायेगा. भारत के कई राज्यों एंव जिलों में जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं जन्माष्टमी से जुड़े कुछ सवाल. क्या आप जीनियस है तो दें पाएंगे जवाब?
तो चलिए अब आपको, भगवान कृष्ण का सबसे प्रिय मित्र कौन है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – कान्हा की मृत्यु कैसे हुई थी?
जवाब – जब भगवान श्रीकृष्ण पीपल के पेड़ के नीचे विश्राम कर रहे थे, तब जरा नामक शिकारी ने हिरण समझकर उनपर तीर चला दिया, जो उनके पैरों में जा लगा. इससे कान्हा की मृत्यु हो गई थी.
सवाल 2 – सबसे प्रिय पत्नी कान्हा की कौन थी?
जवाब – रुक्मिणी
सवाल 3 – किस भगवान ने कृष्ण को बांसुरी दी थी?
जवाब – भगवान शिवजी ने बांसुरी दी थी और उन्होंने ही उनको बांसुरी बजाना भी सिखाया था.
सवाल 4 – जन्माष्टमी में मटकी फोड़ खेल किसे कहा जाता है?
जवाब – दही हांडी को जन्माष्टमी में मटकी फोड़ खेल कहा जाता है. यह खेल कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन खेले जाने वाला प्रशिद्ध खेल बन गया है.
सवाल 5 -कान्हा की उम्र क्या थी?
जवाब – श्रीकृष्ण का जन्म 3112 ईसा पूर्व में हुआ था और मृत्यु के समय उनकी उम्र 125 साल 8 महीने 7 दिन थी.
सवाल 6 – कृष्ण की आठ पत्नियां के नाम क्या है?
जवाब – श्रीकृष्ण की सिर्फ 8 पत्नियां थीं, जिनका नाम रुक्मणि, जाम्बवन्ती, सत्यभामा, कालिन्दी, मित्रबिन्दा, सत्या, भद्रा और लक्ष्मणा था. इनको अष्टा भार्या भी कहा जाता था.
सवाल 7 – कान्हा के कितने पुत्र थे?
जवाब – कहा जाता है की आठ पत्नियों में से सभी के 10-10 पुत्र हुए थे. इस प्रकार श्रीकृष्ण के कुल 80 पुत्र थे.
सवाल 8 – श्रीकृष्ण को किन-किन नामों से जाना जाता है?
जवाब – कान्हा, कन्हैया, श्याम, गोपाल, केशव, द्वारकेश या द्वारकाधीश और वासुदेव आदि नामों से जाना जाता है.
सवाल 9 -कान्हा का जन्म कब हुआ था?
जवाब – कान्हा का जन्म 27 जुलाई , 3112 ईसा पूर्व आधी रात्रि पर हुआ था. मान्यता है कि उस दिन चंद्रमा का आंठवा चरण था, जिसको हम अष्टमी के नाम से जानते हैं.
सवाल 10 – भगवान कृष्ण का सबसे प्रिय मित्र कौन है?
जवाब – सुदामा भगवान कृष्ण का सबसे प्रिय मित्र था.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर भगवान कृष्ण का सबसे प्रिय मित्र कौन है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आज श्रीकृष्ण का कौन सा जन्मोत्सव मनाया जा रहा है?
- जन्माष्टमी में मटकी फोड़ खेल किसे कहा जाता है?
- महाभारत में भगवान कृष्ण किसके रथ के सारथी थे?
Leave a Reply