GK Quiz in Hindi: आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
General Knowledge Trending Quiz: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी न किसी तरह के जीके सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
Interesting GK Questions: जन्म लेते ही बिच्छू आखिर अपनी माँ को क्यों खा जाता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: जन्म लेते ही बिच्छू आखिर अपनी माँ को क्यों खा जाता है?
- Location :- India
सवाल : किस राज्य मुख्यमंत्री ने दक्षिण पूर्व एशियाई के सबसे बड़े अलवणीकरण संयत्र की आधारशिला रखी है?
जवाब : तमिल नाडु
सवाल : किस देश के राष्ट्रपति ने बिशोम्भर श्रेष्ठ को मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया है?
जवाब : नेपाल
सवाल : हाल ही में उत्तरप्रदेश सरकार किस शहर में मंदिर संग्रालय बनाएगी?
जवाब : अयोध्या
सवाल : किस बैंक ने UPI अन्तर ऑपरेबल डिजिटल रुपया मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया है?
जवाब : कैनरा बैंक
सवाल : किसे CSR TIMES लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया?
जवाब : शालू जिंदल
सवाल : कौन सा राज्य सरकार NEP 2020 को खत्म कर के नई शिक्षा नीति बनाएगी?
जवाब : कर्नाटक
सवाल : सिंगापुर मैथ ओलिंपियाड में तिरुपति के ‘राजा अनिरुद्ध श्रीराम’ ने कौनसा पदक जीता?
जवाब : रजत
सवाल : बॉयकॉम 18 के डिजिटल बिज़नेस के नए CEO कौन बने है?
जवाब : किरण मणि
सवाल : हाल ही में भारत का पहला बहुउद्देश्य आतिथ्य और कन्वेंशन सेंटर कहाँ मिलने वाला है?
जवाब : सूरत
सवाल : बिच्छू जन्म लेते ही आखिर अपनी माँ को क्यों खा जाता है?
जवाब : दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि बिच्छू के बच्चे पैदा होते ही अपनी मां की पीठ पर जा कर चिपक जाते है. इसके बाद उन बच्चों के लिए उसकी मां का जिस्म ही उनका भोजन बन जाता है. मादा बिच्छू के बच्चे तब तक अपनी मां की पीठ से चिपके रहते है, जब तक मादा बिच्छू मर नहीं जाती. उसके जिस्म का सारा मांस जब खत्म नहीं हो जाता है और मादा बिच्छू मर जाती है, तब तक उसके बच्चे उसकी पीठ से नहीं उतरते. मादा बिच्छू के मर जाने के बाद उसके बच्चे स्वतंत्र होकर जीते है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे में जन्म लेते ही बिच्छू आखिर अपनी माँ को क्यों खा जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वह दुनिया का कौन सा जानवर है जिसकी 3 आंख होती है?
- भारत के किस गाँव को मच्छर मुक्त गाँव के नाम से जाना जाता है?
- करोड़पतियों का गाँव भारत के किस गाँव को कहा जाता है?
Leave a Reply