Marbat In Maharashtra: महाराष्ट्र में मारबत त्योहार किस लिए मनाया जाता है?
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी न किसी तरह के ट्रिकी जीके सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का (Marbat festival) सवाल – महाराष्ट्र में मारबत त्योहार किस लिए मनाया जाता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – कौन सा प्रक्षेपास्त्र ‘वायु-से-वायु’ वाला प्रक्षेपास्त्र है?
जवाब – अस्त्र
सवाल 2 – किमोनो किस एशियाई देश की परिधान शैली है?
जवाब – जापान की
सवाल 3 – राष्ट्रीय एकता परिषद् (एन.आई.सी.) का अध्यक्ष कौन होता है?
जवाब – प्रधानमंत्री
सवाल 4 – पहली बार परमाणु बम कहां फेंका गया था?
जवाब – हिरोशिमा
सवाल 5 – आई.यू.सी.एन. द्वारा प्रमुख संकटग्रस्त जीवों को कितने वर्गों में वर्गीकृत किया गया है?
जवाब – सात वर्गों में
सवाल 6 – युआन किस देश की मुद्रा है?
जवाब – चीन
सवाल 7 – मधुमक्खियों के प्रजनन एवं प्रबंधन को क्या कहते हैं?
जवाब – एपीकल्चर
सवाल 8 – जब कई कम्प्यूटरों को एक छोटे से क्षेत्र में बिना टेलीफोन के तारों के, परस्पर जोड़ दिया जाता है, तो उसे क्या कहते?
जवाब – स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क (LAN)
सवाल 9 – उड़ान-अभिलेखी का तकनीकी नाम क्या है?
जवाब – काला बक्सा
सवाल 10 – मारबत त्योहार किस लिए मनाया जाता है?
जवाब – Marbat In Maharashtra : मारबत और बडग्या: नागपुर (महाराष्ट्र) में मनाया जाता है, मारबत को बीमारियों के खिलाफ लड़ने के लिए माना जाता है और बडग्या सामाजिक बुराइयों के खिलाफ मनाया जाता है. महाराष्ट्र राज्य एवं खासकर नागपुर (Nagpur) में मारबत उत्सव (Marbat festival) धूमधाम से मनाया जाता है. इस उत्सव को लेकर लोग सड़कों पर जुलुश निकालकर गानों की धून पर थिरकते हैं. नागपुर के लोग इस उत्सव को बुरी ताकतों और बीमारियों को दूर रखने के लिए मनाते हैं. यह अनूठा पर्व नागपुर की सबसे खास पहचान है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर महाराष्ट्र में मारबत त्योहार किस लिए मनाया जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारत के किस राज्य में पोला का त्यौहार मनाया जाता है?
- किस बल्लेबाज ने एक पारी में 6 गेंदों पर छे छक्के लगायें है?
- मुंबई का सबसे बड़ा त्यौहार कौन सा है?
Leave a Reply