मुंबई का सबसे बड़ा त्यौहार कौन सा है?
General Knowledge Question Answer In Hindi : जनरल नॉलेज शिक्षा का एक सबसे महत्वपूर्ण अंग है, यह न ज्ञान बढ़ाने में हेल्प करता है, बल्कि देश दुनिया भर में क्या हो रहा है, इसके बारे में भी सटीक जागरूक बनाता है. छोटी उम्र से ही जीके पढ़ते रहने से कम उम्र में बुनियादी ज्ञान प्राप्त करने से बच्चे की सोच और बुद्धि का स्तर बदल जाता है. जीके न सिर्फ सामाजिक जागरूकता पैदा करने में भी मदद करेगा, बल्कि मानसिक विकास को भी मजबूत करता है.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – मुंबई का सबसे बड़ा त्यौहार कौन सा है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – गांधार कला किसके अधीन फली-फूली?
जवाब – कुषाण काल
सवाल 2 – भारतीय राष्ट्रीय सेना का संस्थापक कौन था?
जवाब – सुभाषचन्द्र बोस
सवाल 3 – किस मुगल शंहशाह ने मुग़ल राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की?
जवाब – अकबर
सवाल 4 – इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख किसने बनवाया था?
जवाब – हरिषेण
सवाल 5 – राजस्व अधिकारी टोडर मल ने किसके अधीन सेवा की थी?
जवाब – शेरशाह
सवाल 6 – कलिंग के विरुद्ध अशोक के अभियान की जानकारी का मुख्य स्त्रोत क्या है?
जवाब – शिला लेख XIII
सवाल 7 – धातु से बने सिक्के सबसे पहले प्रकट हुए थे?
जवाब – हड्ड्पा सभ्यता में
सवाल 8 – उस गणतंत्र का नाम बताइए जो छठी शताब्दी ईसा पूर्व जातियों का राज्यसंघ था?
जवाब – वज्जी
सवाल 9 – एलोरा में प्रसिद्ध शिव मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
जवाब – राष्ट्रकूट शासक कृष्णा 1
सवाल 10 – मुंबई का सबसे बड़ा त्यौहार कौन सा है?
जवाब – Ganesh Chaturthi : महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्यौहार है गणेश उत्सव. हर साल अगस्त या सितंबर के महीने में हिंदू तिथि के मुताबिक गणेश उत्सव की शुरूवात भाद्रपद महीने की चतुर्थी को होती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर मुंबई का सबसे बड़ा त्यौहार कौन सा है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारत के किस राज्य में पोला का त्यौहार मनाया जाता है?
- किस बल्लेबाज ने एक पारी में 6 गेंदों पर छे छक्के लगायें है?
- 3 गेंद पर चाहिए 7 रन, 94 पर हैं दोनों बल्लेबाज, बताए कैसे होगा दोनों का शतक?
Leave a Reply