बताइए कौन सा जानवर नाक से पानी पीता है?
General Knowledge Questions Answers : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल SSC, Banking, Railway व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
तो चलिए अब आपको, कौन सा जानवर नाक से पानी पीता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
1. ‘आजाद हिन्द फौज” की स्थापना कहाँ की गई?
जवाब : सिंगापुर
2. शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब : 5 सितम्बर
3. कुतुबमीनार कहाँ स्थित है?
जवाब : दिल्ली
4. गेटवे आफ इंडिया कहाँ स्थित है?
जवाब : मुंबई
5. खेल दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब : 29 अगस्त
6. किसके जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है?
जवाब : मेजर ध्यानचंद
7. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब : 5 जून
8. ताज महल कहाँ स्थित है?
जवाब : आगरा
9. इंडिया गेट कहाँ स्थित है?
जवाब : नयी दिल्ली
10. आज का सवाल – कौन सा जानवर नाक से पानी पीता है?
जवाब : हाथी ही वे जानवर है, जो नाक से पानी पीता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर कौन सा जानवर नाक से पानी पीता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वो कौन सा काम है, जो कुवांरी लड़की नहीं कर सकती?
- चांद पर सबसे पहले कौन सा पौधा उगाया गया था?
- वो कौन सी चीज है, जिसकी वजह से दीवार के आर-पार देखा जा सकता है?
Leave a Reply