GK Quiz : आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दतगार हो सकती है.
आज की पहेली : ना भोजन करता है ना वेतन लेता है फिर भी पहेरा डट कर करता है?
General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
सवाल : भारत का देशांतरीय विस्तार कितना है?
जवाब : 68°7’ पूर्वी देशांतर से 97°25’ पूर्वी देशांतर
सवाल : कौन सी रेखा पृथ्वी को लगभग दो बराबर भागों में विभाजित करती है?
जवाब : भूमध्य रेखा/विषुवत रेखा
सवाल : भारत अक्षांशीय दृष्टि से किस गोलार्द्ध में स्थित है?
जवाब : उत्तरी गोलार्द्ध
सवाल : भारत देशांतरीय दृष्टि से किस गोलार्द्ध में स्थित है?
जवाब : पूर्वी गोलार्द्ध
सवाल : भारत का अक्षांशीय विस्तार कितना है?
जवाब : 8°4’ उत्तरी अक्षांश से 37°6’ उत्तरी अक्षांश
सवाल : भूमध्य रेखा को और किस नाम से जाना जाता है?
जवाब : 0° अक्षांश रेखा (शून्य डिग्री अक्षांश रेखा)
सवाल : वर्तमान में भारत में कितने केंद्रशासित प्रदेश है?
जवाब : 8
सवाल : भूमध्य रेखा से भारत के दक्षिणतम बिन्दु इंदिरा पॉइंट की दूरी कितनी है?
जवाब : 876 किलोमीटर
सवाल : वर्तमान में भारत में कितने राज्य है?
जवाब : 28 राज्य
सवाल : ना भोजन करता है ना वेतन लेता है फिर भी पहेरा डट कर करता है बताओ क्या?
जवाब : आज के (Ajab-Gajab Quiz) पहेली का जवाब – ताला है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे ना भोजन करता है ना वेतन लेता है फिर भी पहेरा डट कर करता है बताओ क्या? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसी कौन सी चीज है जिसे पीटने में लोगों को बड़ा मजा आता है?
- पानी का मटका पेड़ पर लटका हवा हो या झटका उसको नहीं पटका बताओ क्या है ये पहेली?
- दो अक्षर का मेरा नाम आता हूँ खाने के काम उल्टा लिखकर नाच दिखाऊ फिर क्यों अपना नाम छुपाऊँ?
Leave a Reply