General Knowledge Quiz : प्रश्नों के उत्तर ऐसे नहीं हैं कि आप नहीं जानते, लेकिन हाँ, आप इसका अनुमान नहीं लगा सकते हैं।
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
Trending Quiz: मच्छर के कुल कितने दांत होते हैं? जानिए इस सवाल का सॉलिड जवाब
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: मच्छर के कुल कितने दांत होते हैं?
- Location :- India
1. किस तापमान पर सेल्सियस और फारेनहाइट तापमान बराबर होता है?
जवाब : 40 डिग्री
2. अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष होता है?
जवाब : चार वर्ष
3. अयोध्या किस नदी के किनारे है?
जवाब : सरयू
4. जयपुर की स्थापना किसने की थी?
जवाब : आमेर के राजा सवाई जयसिंह ने
5. ‘गीता रहस्य’ पुस्तक किसने लिखी?
जवाब : बाल गंगाधर तिलक
6. राज्यसभा के कितने सदस्यों का चुनाव हर 2 वर्ष बाद होता है?
जवाब : एक-तिहाई
7. कांसा किसकी मिश्रधातु है?
जवाब : तांबा और टिन
8. दलीप ट्राफी का सम्बन्ध किस खेल से है?
जवाब : क्रिकेट
9. LPG का पूर्ण विस्तार क्या होगा?
जवाब : Liqified Petroleum Gas
10. मच्छर के कुल कितने दांत होते हैं?
जवाब : सुनकर थोड़ी हैरानी जरूर हो सकती है लेकिन आपको बता दें, मच्छरों के मुंह में एक-दो नहीं बल्कि पूरे 47 दांत होते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रश्न क्रं.10 पर मच्छर के कुल कितने दांत होते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया का सबसे घातक जहर कौन सा है?
- वह कौन है जो आदमी को हिजड़ा बना देता है?
- कौन सा प्राणी अपने माता-पिता दोनों का दूध पीता है?
Leave a Reply