Samosa Ban Country: आप दुनिया में कहीं भी जाइए इतिहास हमेशा एक जैसा ही रहता है. इस लेख में आज हम आपको सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे सवाल बताने जा रहे हैं जो आपको नौकरी के लिए हेल्फुल हो सकते है.
किस देश में समोसा खाने पर बैन है?
Interesting GK Quiz : जब नौकरी की बात आती है तो नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको ऐसे सामान्य ज्ञान से परिचित कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मदद कर सकता है। मदद इस तरह की जा सकती है कि आपसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न किसी भी रूप में पूछे जा सकते है. इसलिए आपका सामान्य ज्ञान जितना अच्छा होगा, नौकरी मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी.
1. रेगुलेटिंग एक्ट कब लागु हुआ?
जवाब : 1773 में
2. 1857 की क्रांति के बाद अंग्रेजों ने मुगल बादशाह बहादुरशाह जफ़र को कैद करके कहाँ भेजा?
जवाब : बर्मा (म्यानमार)
3. गाँधी जी दक्षिणी अफ्रीका से भारत कब लौटे?
जवाब : 9 जनवरी 1915
4. गोवा पुर्तगाली शासन से कब आजाद हुआ?
जवाब : 1961
5. बक्सर का युद्ध कब हुआ जिसके परिणामस्वरूप अंग्रेजों का बंगाल, बिहार और ओड़िसा पर अधिकार हो गया था?
जवाब : 1764 में
6. कटक किस नदी पर बसा है?
जवाब : महानदी
7. बाइनरी भाषा में कितने अक्षर होते हैं?
जवाब : 2
8. LAN का विस्तार क्या होगा?
जवाब : Local Area Network
9. गौतम बुद्ध की मृत्यु कहाँ हुई थी?
जवाब : कुशीनगर में
10. किस देश में समोसा खाना बैन और क्यों?
जवाब : अफ्रीकी देश सोमालिया में समोसा खाने और इसे बनाने पर पाबंदी है. सोमालिया के चरमपंथी समूहों का मानना है कि समोसे कि आकृति तिकोनी होती है और यह ईसाई समुदाय के एक पवित्र चिन्ह से मिलती-जुलती है. जिस वजह से इस देश में समोसा बैन कर दिया गया.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर किस देश में समोसा खाना बैन और क्यों? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- काला सेब किस देश में पाया जाता है?
- चींटी के मुंह में कितने दांत होते हैं?
- दूध के साथ क्या खाने से स्किन जल सकती है?
Leave a Reply