General Knowledge Quiz : यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है.
आज का सवाल : ऐसा क्या है जो हमेशा आता है लेकिन पहुंचता कभी नहीं?
General Knowledge Trending Quiz : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है।
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, ऐसा क्या है जो हमेशा आता है लेकिन पहुंचता कभी नहीं? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल : राष्ट्रीय पर्यावरण अनुसंधान केन्द्र कहाँ पर स्थित है?
जवाब : नागपुर (महाराष्ट्र)
सवाल : वायुमण्डल में ओजोन परत हमारी रक्षा किनसे करती हैं?
जवाब : पराबैंगनी किरणों से
सवाल : दौड़ लगाते समय मनुष्य का रक्तचाप में क्या परिवर्तन होता है?
जवाब : बढ़ जाता है
सवाल : जिस बिंदु पर किसी पदार्थ की ठोस, तरल तथा गैसीय अवस्था का सह-अस्तित्व होता है उसे कहते हैं?
जवाब : त्रिक बिंदु
सवाल : लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए सीटों का आवंटन किस वर्ष की जनगणना पर आधारित है?
जवाब : 1971 की जनगणना पर
सवाल : भारत का पर्यावरण शिक्षा केन्द्र कहाँ पर स्थित है?
जवाब : अहमदाबाद ( गुजरात )
सवाल : इंदिरा गांधी वानिकी अकादमी कहाँ पर स्थित है?
जवाब : देहरादून
सवाल : वायुमण्डल में कौन-सी गैस सर्वाधिक मात्रा में पाई जाती हैं?
जवाब : नाइट्रोजन
सवाल : भारत में सबसे अधिक वन किस प्रदेश में स्थित हैं?
जवाब : मध्य प्रदेश
सवाल : ऐसा क्या है जो हमेशा आता है लेकिन पहुंचता कभी नहीं?
जवाब : आज के (Interesting GK Quiz) सवाल का जवाब – आने वाला कल
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे ऐसा क्या है जो हमेशा आता है लेकिन पहुंचता कभी नहीं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- एक हाथी तालाब में गिर गया वह कैसे निकलेगा?
- ना भोजन करता है ना वेतन लेता है फिर भी पहेरा डट कर करता है बताओ क्या?
- पानी का मटका पेड़ पर लटका हवा हो या झटका उसको नहीं पटका बताओ क्या है ये पहेली?
Leave a Reply