General Knowledge Trending Quiz : सामान्य ज्ञान के ट्रिकी प्रश्न इसलिए पूछे जाते हैं ताकि पता चल सके कि आपको पढ़ाई के अलावा दूसरी चीजों के बारे में कितनी जानकारी है.
ऐसी कौन सी भाषा है जो खाने के काम आती है?
Important GK Quiz Current Affairs : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, ऐसी कौन सी भाषा है जो खाने के काम आती है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
1. एक अश्व शक्ति कितने वाट के बराबर होती है?
जवाब : 746 वाट
2. पानी की बूंदों के गोल होने का क्या कारण है?
जवाब : पृष्ठीय तनाव
3. मानव निर्मित प्रथम रेशा कौनसा है?
जवाब : नायलॉन
4. सिन्धु घाटी सभ्यता का बंदरगाह वाला नगर कौनसा था?
जवाब : लोथल
5. किसे सितार और तबले का जनक माना जाता है?
जवाब : अमीर खुसरो
6. विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौनसा है?
जवाब : पामीर या तिब्बत का पठार
7. वनस्पति घी के निर्माण में कौनसी गैस प्रयुक्त होती है?
जवाब : हाइड्रोजन
8. इंग्लिश चैनल पार करने वाला पहला भारतीय कौन था?
जवाब : मिहिर सैन
9. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
जवाब : प्रधानमंत्री
10. ऐसी कौन सी भाषा है जो खाने के काम आती है?
जवाब : चीनी
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर ऐसी कौन सी भाषा है जो खाने के काम आती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- बासी रोटी किस रोग के लिए फायदेमंद है?
- आपके मामा की बहन आपकी मौसी नहीं है तो क्या है?
- दिवाली पर पटाखे जलाने की परंपरा किस देश ने शुरु की थी?
Leave a Reply